तालिबान को रूस की मान्यता, पुतिन सरकार ने हटाया प्रतिबंध
अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में एक बड़ा बदलाव सामने आया है. रूस ने तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता दे दी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर अब तालिबान को रूस की प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटा दिया गया है. यह फैसला अफगानिस्तान के साथ रूस के संबंधों में एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
रूस तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है. राष्ट्रपति पुतिन के आदेश से तालिबान को प्रतिबंधित संगठनों की सूची से बाहर कर दिया गया है. इस कदम को अफगानिस्तान में स्थिरता और रूस-तालिबान संबंधों को औपचारिक रूप देने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है. रूस के इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तालिबान को लेकर नई बहस छिड़ सकती है.


