500 ड्रोन, 40 मिसाइलें और 4 लोगों की मौत....यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर 12 घंटे तक चले हवाई हमले में 500 ड्रोन और 40 मिसाइलों का इस्तेमाल कर कई शहरों में तबाही मचाई, जिससे 4 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा घायल हुए.

Simran Sachdeva

Russia Ukraine War: रूस ने रविवार को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. यह हमला 12 घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहा, जिसमें लगभग 500 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागी गईं. हाइपरसोनिक किंझाल मिसाइलों सहित इन हथियारों ने कई शहरों में तबाही मचाई, जिससे चार लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस हमले को 'साधारण शहरों पर जानबूझकर किया गया आतंक' बताया.

इस हमले ने राजधानी कीव और आसपास के इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. ओडेसा, जापोरिज्जिया, सुमी, मिकोलेव, चेर्नीहीव और खमेलनित्सकी भी निशाने पर रहे. कीव में कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग पर हुए सीधे हमले में 12 साल की बच्ची समेत चार लोगों की जान चली गई.

रूस की सशर्त बातचीत की पेशकश

हमले के तुरंत बाद रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन पहले उसकी सुरक्षा चिंताओं और रूसी भाषी लोगों के अधिकारों को समझा और स्वीकार किया जाए. उन्होंने कहा कि तभी रूस शांति समझौते की बात करेगा.

वहीं, यूक्रेन की प्रतिक्रिया में विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने स्पष्ट किया कि रूस के हर हमले का जवाब दिया जाएगा और शांति स्थापित करने के लिए वैश्विक समर्थन बेहद जरूरी है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के तुरंत बाद हमला

यह हमला संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक खत्म होने के कुछ ही दिन बाद हुआ. जेलेंस्की ने कहा कि यह हमला रूस की असली मंशा दिखाता है. वह शांति नहीं, बल्कि युद्ध चाहता है. उन्होंने अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों से अपील की कि रूस की ऊर्जा आय पर रोक लगाई जाए और उस पर कड़ा आर्थिक दबाव बनाया जाए.

रिहायशी इलाके और इन्फ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह तबाह

राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात की गई हैं. कई रिहायशी इमारतें, ब्रेड फैक्ट्री और टायर फैक्ट्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जेलेंस्की ने कहा कि रूस यह दिखाना चाहता है कि वह अब भी लड़ाई जारी रखना चाहता है और दुनिया को चुनौती दे रहा है.

यूक्रेन का जवाब और वैश्विक अपील

यूक्रेन का कहना है कि रूस को आगे की किसी भी बढ़ोतरी की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुनिया से अपील की कि रूस की ऊर्जा आय को काटकर उसकी आर्थिक शक्ति को कमजोर किया जाए, ताकि वह और नुकसान ना पहु़ंचा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag