score Card

Russia-Ukraine War: रूस में जाते ही खत्म होने लगी किम जोंग की सेना, यूक्रेन ने 40 उत्तर कोरियाई सैनिकों को किया ढ़ेर

Russia-Ukraine War: किम जोंग को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों में से 40 सैनिक को यूक्रेन ने ढ़ेर कर दिया है.  ये सैनिक यूक्रेन के कुर्स्क क्षेत्र में रूसी सैनिकों के साथ तैनात थे

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है.  इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.  दरअसल, रूस में तैनात 40 उत्तर कोरियाई सैनिकों को यूक्रेनी सेना ने मार गिराया है.  ये सैनिक यूक्रेन के कुर्स्क क्षेत्र में रूसी सैनिकों के साथ तैनात थे. एक घायल उत्तर कोरियाई सैनिक ने बताया कि कैसे यूक्रेनी सेना ने उसकी ब्रिगेड के 40 सैनिकों को मार गिराया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  उन्होंने कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को बिना किसी ठोस जानकारी और हथियारों के यूक्रेनी सेना से लड़ने के लिए भेजा गया था. जब से रूसी धरती पर उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती की पुष्टि हुई है, तब से कुछ सीनियर  यूक्रेनी कमांडरों ने उत्तर कोरियाई सेना की क्षमता पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि यूक्रेनियों को उनके बारे में बहुत ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. 

रूस ने 18 उत्तर कोरियाई सैनिकों को बनाया बंधक 

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन पहले, लगभग 18 उत्तर कोरियाई सैनिक अपनी निर्धारित तैनाती पर पहुंचने से पहले ही भाग निकले. लगभग 40 मील दूर, सभी 18 उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी सेना ने बंधक बना लिया और कुछ दिनों तक बिना भोजन या ज़रूरत की चीज़ों के कुर्स्क के जंगलों में छोड़ दिया.

यूक्रेन ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को दी चेतावनी 

यूक्रेनी सेना ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को चेतावनी दी है. यूक्रेनी सेना ने उत्तर कोरियाई सैनिकों से कहा है कि वे युद्ध में मरने के बजाय आत्मसमर्पण कर दें. वहीं, यूक्रेन की सेना ने उत्तर कोरियाई सैनिकों के रहने के लिए बनाए गए एक कैंप का वीडियो जारी किया है, जिसमें उत्तर कोरियाई सैनिकों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया है.

अमेरिका का कहना है कि उसकी जानकारी के अनुसार रूस में 10 हज़ार उत्तर कोरियाई सैनिक मौजूद हैं, जिनमें से 8 हज़ार सैनिक कुर्स्क क्षेत्र में तैनात हैं. हालांकि, इन सैनिकों को अभी तक यूक्रेनी सेना के ख़िलाफ़ लड़ते हुए नहीं देखा गया है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को लेकर क्या कहा? 

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, 'रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया पर नज़र रख रहे हैं. पुतिन नाटो देशों और दक्षिण कोरिया की प्रतिक्रिया पर भी नज़र रख रहे हैं और मुझे यकीन है कि इन प्रतिक्रियाओं के बाद पुतिन अपनी सेना का विस्तार करेंगे.'

calender
04 November 2024, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag