ट्रंप-जेलेंस्की मीटिंग से ठीक पहले कीव में धमाकों ने मचाया हड़कंप! रूस ने किया सबसे बड़ा हमला?
यूक्रेन की राजधानी कीव में आज सुबह जोरदार धमाका हुआ है. मिसाइलों और ड्रोनों से कई इलाकों पर हमला किया गया, जिसके बाद पूरे देश में हवाई चेतावनी जारी कर दी गई.

यूक्रेन की राजधानी कीव में आज शनिवार (27 दिसंबर 2025) सुबह जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. रूस ने मिसाइलों और ड्रोनों से कई इलाकों पर हमला किया, जिसके बाद पूरे देश में हवाई चेतावनी जारी कर दी गई. यह हमला ऐसे समय हुआ जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शांति वार्ता के लिए मिलने वाले हैं.
कीव में धमाके और हवाई चेतावनी
शनिवार तड़के रूसी मिसाइलें और ड्रोन यूक्रेन के कई हिस्सों की ओर बढे. यूक्रेन की वायुसेना ने पूरे देश में एयर अलर्ट घोषित किया. कीव के मेयर विटाली क्लिट्सचको ने टेलीग्राम पर लोगों से आश्रय स्थलों में रहने की अपील की. उन्होंने लिखा कि हवाई रक्षा सक्रिय है और राजधानी में धमाके हो रहे हैं. शहर में हवाई सायरन बजते रहे.
पत्रकारों ने कई तेज धमाकों की आवाज सुनी और रात के आकाश में चमकती रोशनी देखी. अभी तक हमले में जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. अधिकारियों ने कहा कि अभी नुकसान का आकलन जारी है.
ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से पहले हमला
यह हमला बहुत महत्वपूर्ण समय पर हुआ है. जेलेंस्की रविवार को फ्लोरिडा में ट्रंप से मिलने वाले हैं. दोनों नेता रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की 20-सूत्री योजना पर चर्चा करेंगे. इस योजना में मौजूदा युद्धरेखा पर लड़ाई रोकने और पूर्वी इलाकों में सैन्य-मुक्त क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव है.
यूक्रेन के कुछ हिस्सों से अपनी सेना हटाने की भी बात है. रूस ने जेलेंस्की और उनके यूरोपीय सहयोगियों पर अमेरिका की शांति पहल को नाकाम करने का आरोप लगाया है.
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत
2022 में रूस के पूर्ण आक्रमण के बाद से यह युद्ध जारी है. इसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं. दोनों पक्ष शांति वार्ता की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्रीय मुद्दों पर गतिरोध बना हुआ है. रूस कुछ इलाकों पर पूरा नियंत्रण चाहता है, जबकि यूक्रेन उन्हें वापस लेना चाहता है.
अमेरिका की मध्यस्थता से उम्मीद जताई जा रही है कि नया साल युद्ध समाप्ति की दिशा में कुछ बड़ा कदम ला सकता है. हालांकि, शनिवार का हमला तनाव को और बढ़ा रहा है.


