अमूर क्षेत्र में 50 यात्रियों के साथ रूसी विमान लापता, खोज अभियान तेज़
रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में एक एएन-24 यात्री विमान लापता हो गया है. इस विमान में लगभग 50 लोग थे.

रूस के पूर्वी हिस्से में स्थित अमूर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक यात्री विमान अचानक लापता हो गया. यह विमान कुल 50 लोगों को लेकर यात्रा पर निकला था, लेकिन अपने गंतव्य से कुछ ही दूरी पर उसका संपर्क अचानक टूट गया.
AN-24 मॉडल का था विमान
रूसी हवाई यातायात नियंत्रण विभाग ने जानकारी दी है कि लापता विमान AN-24 मॉडल का था, जो अंगारा एयरलाइन द्वारा संचालित किया जा रहा था. यह विमान चीन की सीमा के पास स्थित टिंडा शहर की ओर उड़ान भर रहा था. यह घटना तब घटी जब विमान टिंडा पहुंचने ही वाला था. स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि विमान टिंडा शहर के पास अंतिम बार रडार पर देखा गया था और फिर अचानक गायब हो गया.
खोजबीन जारी
आपातकालीन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि विमान में कुल 43 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे. क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि तलाश और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं. इस घटना के बाद क्षेत्रीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. स्थानीय स्तर पर खोजबीन जारी है और संभावित दुर्घटना स्थल का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
फिलहाल विमान और उसमें सवार सभी लोगों की स्थिति को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही कोई पुख्ता सूचना मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा.


