score Card

इराकी कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की स्वीडन में गोली मारकर हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला!

स्वीडन में सलवान मोमिका, जो 2023 में कुरान जलाने के विवाद में घिरे थे, उनको गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनकी हत्या के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह उनके द्वारा की गई घटना का प्रतिशोध था? पढ़ें पूरी खबर और जानें क्या था इसके पीछे का असली कारण!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Salwan Momika Murder: स्वीडन में साल 2023 में कुरान जलाकर विवादों का सामना करने वाले सलवान मोमिका को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मोमिका वही शख्स हैं जिन्होंने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के ठीक पहले स्वीडन में इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान को जलाया था. इस कदम के बाद उसे दुनिया भर से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. अब उसकी हत्या ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यह उसकी पूर्व में किए गए कृत्य का प्रतिशोध था?

कुरान जलाने से पहले क्या हुआ था?

सलवान मोमिका ने 2023 में स्वीडन में कुरान जलाने का विरोध प्रदर्शन किया था. उसने पुलिस से इस प्रदर्शन की इजाजत भी ली थी और स्वीडन सरकार ने उसे मंजूरी दे दी थी. मोमिका का दावा था कि उसका इरादा नाटो के सदस्य बनने वाले स्वीडन के विरोध में नहीं था, बल्कि उसने इस्लाम की आलोचना करते हुए कुरान जलाने का कदम उठाया. इस घटना के बाद कई मुस्लिम देशों ने इसे धार्मिक अपमान बताते हुए कड़ी निंदा की थी.

स्वीडन छोड़ने की तैयारी

सलवान मोमिका, जो एक इराकी शरणार्थी थे, ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित होते हुए स्वीडन छोड़ने की योजना बनाई थी. उसे स्वीडन की सरकार ने अपनी रेसिडेंसी परमिट रद्द कर दी थी और वह नॉर्वे में शरण लेने की सोच रहे थे. उन्होंने स्वीडन के लोकतंत्र और मानवाधिकारों पर भी सवाल उठाया था, और इस पर कहा था, "स्वीडन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की सुरक्षा एक बड़ा झूठ है."

हत्या का घटना स्थल

सलवान मोमिका की हत्या सोडरटाल्जे के होव्सजो इलाके में हुई. गोलीबारी का सीसीटीवी में वीडियो कैद हो गया और यह भी कहा जा रहा है कि मोमिका गोलीबारी से पहले लाइव-स्ट्रीम पर था. स्वीडिश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि मरने वाला व्यक्ति सलवान मोमिका ही था.

हत्या के बाद क्या हो रहा है?

सलवान मोमिका को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, और अब उसकी हत्या पर स्वीडिश अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. हत्या का कारण अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इस घटना ने स्वीडन में धार्मिक तनाव और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे को फिर से ताजा कर दिया है.

calender
30 January 2025, 04:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag