यरुशलम में बजे सायरन, ईरान-इजराइल तनाव युद्ध के कगार पर

सेना के अनुसार, शुक्रवार को यरुशलम में हवाई हमले के सायरन बजाए गए, जब यमन से दागे गए एक मिसाइल को राडार पर पकड़ा गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शुक्रवार देर रात ईरान के कई शहरों, खासकर राजधानी तेहरान और इसके आस-पास के क्षेत्रों में तेज धमाकों की खबरें सामने आईं. इनमें फोर्डो परमाणु संयंत्र और पवित्र शहर क़ोम जैसे संवेदनशील इलाके भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि यह हमले इजरायल द्वारा ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के तहत किए गए हैं.

फोर्डो के पास दो जबरदस्त धमाके

फोर्डो के पास दो जबरदस्त धमाके हुए. ईरानी वायु सुरक्षा प्रणाली ने एक इजरायली ड्रोन को मार गिराया, जो फोर्डो को निशाना बना रहा था. इजरायल ने स्वीकार किया है कि उसने नतांज़ सहित कई परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए, जिनमें ईरान के तीन शीर्ष सैन्य अधिकारी मारे गए. 

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए किया गया. उन्होंने चेताया कि ईरान बहुत कम समय में परमाणु बम बना सकता है.

जवाबी कार्रवाई में ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन इजराइल की ओर दागे, जिनमें से अधिकतर को वायु रक्षा प्रणाली ने निष्क्रिय कर दिया. इजरायली सेना ने अपने रिजर्व बलों को सक्रिय कर दिया है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

ईरान की चेतावनी 

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि देश उचित जवाब देगा. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस हमले में शामिल नहीं है, लेकिन उन्होंने ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर समझौते की ओर लौटने की सलाह दी.

calender
13 June 2025, 11:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag