भारत के मिसाइलों का इतना खौफ! 2 घंटे तक बंकर में छुपा था असीम मुनीर, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 सैन्य एयरबेस पर किए गए हमले से इस्लामाबाद को हिला कर रख दिया.'ऑपरेशन सिंदूर' नामक इस अभियान में भारतीय लड़ाकू विमानों ने सिर्फ तीन घंटे में पाकिस्तानी वायुसेना की रीढ़ तोड़ दी.

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के 11 सैन्य एयरबेस पर किए गए भीषण हमले ने इस्लामाबाद की नींव हिला दी है। 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक इस अभियान के तहत भारतीय लड़ाकू विमानों ने महज तीन घंटे में पाकिस्तान की वायुसेना की रीढ़ तोड़ दी। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब खुलासा हुआ कि हमले के वक्त पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को दो घंटे तक बंकर में छिपाकर रखा गया। इस खबर के सामने आते ही पाकिस्तान के अंदर सेना की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं.
नूर खान एयरबेस, जो कि रावलपिंडी स्थित पाक सेना मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर है, भारतीय मिसाइलों का प्रमुख निशाना बना। अगर मिसाइलें कुछ ही किलोमीटर और अंदर जातीं तो पाकिस्तान के सैन्य मुख्यालय का नामोनिशान मिट सकता था। अब खबर है कि पाकिस्तानी सेना अपने ऑपरेशनल हेडक्वार्टर को कहीं और शिफ्ट करने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है.
बंकर में छिपा था असीम मुनीर
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स और खुफिया सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जैसे ही भारतीय मिसाइलों की बौछार शुरू हुई, जनरल असीम मुनीर को तुरंत नूर खान एयरबेस के नजदीकी एक बंकर में पहुंचा दिया गया। वहां वे करीब दो घंटे तक छिपे रहे। इस घटनाक्रम की जानकारी सामने आने के बाद पाकिस्तानी जनता में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सेना और उसके प्रमुख की आलोचना कर रहे हैं.
भारतीय हमले की रणनीति
8 से 10 मई के बीच भारतीय वायुसेना ने बेहद सटीक और समन्वित तरीके से पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "सिर्फ तीन घंटे में 11 स्थानों पर हमला किया गया. इनमें नूर खान, रफीकी, मुरिद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियां, सरगोधा, स्कारु, भोलेरी और जैकबाबाद जैसे अहम एयरबेस शामिल थे."
सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ नुकसान का खुलासा
चीनी सैटेलाइट कंपनी MIZAZVISION और भारत की Kawa Space द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों ने पाकिस्तानी दावों की पोल खोल दी है। तस्वीरों में दिख रहा है कि नूर खान एयरबेस पर भारी नुकसान हुआ है। ईंधन टैंकर जल गए, वेयरहाउस की छतें ध्वस्त हो गईं और रनवे के पास मलबे का अंबार लग गया। इस हमले में C-130B/E जैसे महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट विमान को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिससे पाक की रसद और वीआईपी मूवमेंट प्रणाली चरमरा गई है.
ऑपरेशनल बेस शिफ्ट करने की तैयारी
भारत के इस हमले से बुरी तरह घबराई पाकिस्तानी सेना अब अपने मुख्यालय और ऑपरेशनल बेस को नई जगह शिफ्ट करने की योजना पर काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस्लामाबाद और उसके आसपास के क्षेत्रों को अब भारतीय मिसाइलों की पहुंच में माना जा रहा है, जिस कारण सैन्य रणनीतियों में बदलाव की तैयारी हो रही है.
पाकिस्तानी जनता में गुस्सा
इस हमले और असीम मुनीर के बंकर में छिपने की खबर ने पाकिस्तानी नागरिकों को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग सेना को 'गीदड़भभकी देने वाला' करार दे रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जनरल मुनीर जवाब दें कि संकट की घड़ी में वे नेतृत्व से क्यों भागे. 'ऑपरेशन सिंदूर' ने सिर्फ पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को नहीं, बल्कि उसके आत्मविश्वास को भी बड़ी चोट पहुंचाई है। अब देखना होगा कि पाकिस्तानी सेना इस अपमानजनक स्थिति से उबरने के लिए क्या कदम उठाती है.


