H-1B वीजा आवेदकों के लिए सोशल मीडिया स्क्रीनिंग अनिवार्य, इंटरव्यू में देरी संभव
भारत में अमेरिकी दूतावास ने H-1B वीजा आवेदकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत अब सभी आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच अनिवार्य होगी.

भारत में अमेरिकी दूतावास ने H-1B वीजा आवेदकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत अब सभी आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच अनिवार्य होगी. इसका मतलब है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, X और अन्य प्लेटफॉर्म पर पोस्ट, कमेंट या पुरानी गतिविधियों को देखा जाएगा. अगर किसी आवेदक के अकाउंट पर अमेरिका विरोधी या संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं, तो वीजा आवेदन खारिज भी किया जा सकता है.
70% आवेदक भारतीय
भारत से H-1B वीजा आवेदकों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है, लगभग 70% आवेदक भारतीय हैं. इस नई प्रक्रिया के चलते अमेरिका ने H-1B वीजा इंटरव्यू की तारीखों में बदलाव शुरू कर दिया है. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने 15 दिसंबर से कई इंटरव्यू डेट्स को आगे बढ़ाना शुरू किया है. कुछ इंटरव्यू मार्च 2026 तक टाल दिए गए हैं. इसका सीधा असर यह है कि भारत आए H-1B वीजा धारक वीजा स्टैम्पिंग के बाद अमेरिका लौटने में कई महीने ले सकते हैं.
दूतावास ने X पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी आवेदक को ईमेल के जरिए नई तारीख मिली है, तो सिर्फ नई तारीख पर ही उपस्थित होना जरूरी है. पुरानी तारीख पर पहुंचने पर वीजा सेवा नहीं दी जाएगी. यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि कई आवेदक पुरानी तारीख पर ही दूतावास पहुंच रहे थे.
नए सोशल मीडिया नियम
पहले यह नियम केवल F-1 स्टूडेंट वीजा और कुछ एक्सचेंज वीजा पर लागू था, लेकिन अब H-1B और उनके परिवार (H-4), F, M और J वीजा कैटेगरी पर भी सोशल मीडिया स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है. सरकार ने आवेदकों से कहा है कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स सार्वजनिक रखें, ताकि अधिकारी उनकी ऑनलाइन गतिविधियों और संभावित जोखिमों का मूल्यांकन कर सकें.
अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया गया है. हर वीजा आवेदन का निर्णय अमेरिका की सुरक्षा और हितों को ध्यान में रखते हुए लिया जाता है.
इंटरव्यू में देरी का कारण
सोशल मीडिया समीक्षा प्रक्रिया समय लेने वाली है, जिससे इंटरव्यू शेड्यूलिंग में देरी हो रही है. नए नियम लागू होने के बाद आवेदकों को अधिक जांच, अतिरिक्त कागजी कार्रवाई और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दूतावास ने स्पष्ट किया है कि जिन आवेदकों को नई इंटरव्यू डेट मिली है, उन्हें सिर्फ उसी दिन उपस्थित होना चाहिए.


