ट्रंप के टैरिफ़ के बावजूद दक्षिण कोरिया की केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरें स्थिर रखीं...
दक्षिण कोरिया ने बढ़ते टैरिफ़ खतरे के बीच भी अपनी ब्याज दरें जस की तस रखीं. अमेरिका से बातचीत जारी है लेकिन चुनाव नज़दीक हैं और हालात नाज़ुक. क्या ये दांव चलेगा?

Trump Tariffs: आज की दुनिया में जब बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं एक छोटे फैसले से हिल जाती हैं, ऐसे में दक्षिण कोरिया ने एक बेहद नपा-तुला कदम उठाया है. अमेरिका की तरफ से लगाई गई भारी टैरिफ (शुल्क) की धमकी के बीच, दक्षिण कोरिया ने अपनी मौद्रिक नीति में कोई बदलाव नहीं किया. यानी बैंक ऑफ कोरिया ने ब्याज दरें जैसी थीं, वैसी ही रहने दीं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि चिंता खत्म हो गई है. आगे क्या होगा इसी पर सबकी नजरें टिकी हैं.
ब्याज दरें 2.75% पर स्थिर, कोई बदलाव नहीं
दक्षिण कोरिया के सेंट्रल बैंक ने अपनी पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दर को 2.75% पर बनाए रखने का फैसला लिया. ये फैसला पहले से अनुमानित था और रॉयटर्स द्वारा किए गए सर्वे में 37 में से 24 अर्थशास्त्रियों ने यही उम्मीद जताई थी. यह कदम ऐसे वक्त में आया है जब कोरियन करेंसी 'वॉन' पर दबाव बना हुआ है और बाजार में अनिश्चितता फैली हुई है.
अमेरिकी टैरिफ से बढ़ी आर्थिक सुस्ती की आशंका
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया समेत कई देशों पर 25% तक का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. हालांकि, इसे 3 महीने के लिए रोका गया है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. कोरियन सरकार ने वॉशिंगटन से बातचीत कर इस टैरिफ को टालने की कोशिशें तेज कर दी हैं.
सरकार का प्लान - बजट से देगी अर्थव्यवस्था को सहारा
सरकार ने 12 ट्रिलियन वॉन (लगभग 8.4 बिलियन डॉलर) के अतिरिक्त बजट खर्च की योजना बनाई है ताकि अर्थव्यवस्था को सहारा दिया जा सके. साथ ही ये भी उम्मीद है कि साल के अंत तक कुल 20 ट्रिलियन वॉन तक का अनुपूरक बजट आ सकता है, जिससे ग्रोथ में 0.2 से 0.4 फीसदी तक की बढ़त संभव है.
जून में राष्ट्रपति चुनाव, राजनीतिक माहौल भी गर्म
दक्षिण कोरिया में 3 जून को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक दबाव दोनों साथ-साथ चल रहे हैं. यह चुनाव ऐसे समय पर हो रहे हैं जब देश में हाल ही में मार्शल लॉ लागू किया गया था और पूर्व राष्ट्रपति को महाभियोग का सामना करना पड़ा था. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि अगर ट्रंप की व्यापार नीतियों की वजह से हालात और बिगड़ते हैं तो मई में दक्षिण कोरिया ब्याज दर में कटौती कर सकता है. अभी के लिए उन्होंने चालाकी से हालात को संतुलित करने की कोशिश की है.


