मेक्सिकों में रैली के दौरान टूटा मंच, कैमरे में कैद हुई लाइव मौत

मेक्सिको में चुनावी रैली में तेज हवाओं के कारण मंच गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ को भागते हुए देखा जा सकता है.

calender

मेक्सिकों में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें लगभग नौ लोगों की जान चली गई.दरअसल उत्तरी मेक्सिको में बुधवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की प्रचार रैली में तेज हवाएं चलने के कारण मंच गिर गया. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. साथ ही 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ को भागते हुए देखा जा सकता है. यहां पर मंच को सहारा देने वाला ढांचा ढह गया था. जिसके बाद एक बड़ा स्क्रीन मंच टूट कर गिर पड़ा. जहां राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज़ मेनेज़ और उनकी सिटीज़न्स मूवमेंट पार्टी के सदस्य खड़े थे. 

इस हादसे की जानकारी न्यू वो लियोन के गवर्नर सैमुअल गार्सिया ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि नौ लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 लोग घायल हो गए, जबकि मेक्सिको के सामाजिक सुरक्षा संस्थान के निदेशक ने बताया कि स्थानीय लोगों का इलाज किया जा रहा है. यह घटना उस समय हुई जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज़ मायनेज़ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जो बचने के लिए भाग गए. सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो में लोगों को चिल्लाते, भागते और लोहे के पोल के नीचे से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है.

मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने कहा कि वह "परिवार के सदस्यों, पीड़ितों के दोस्तों और राजनीतिक समर्थकों को गले लगाते हैं." अन्य राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों सहित पूरे मेक्सिको से शोक संवेदनाएं व्यक्त की गईं. एक वीडियो में, मेनेज़ के नागरिक आंदोलन पार्टी के एक प्रमुख सदस्य, नुएवो लियोन गवर्नर सैमुअल गार्सिया ने निवासियों से अगले दो घंटों के लिए अपने घरों में ही रहने को कहा है. 
 

First Updated : Thursday, 23 May 2024