score Card

अमेरिका की ये सिंगर जिसके गाना गाते ही हिल जाती है धरती, एक बार फिर आया भूकंप

अमेरिका की फेसम सिंगर टेलर स्विफ्ट हाल ही में स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में एक लाइव परफॉर्मेंस दी थी. उनके कंसर्ट में फैंस ने इतना उत्साह दिखाया कि धरती हिल गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, वैज्ञानिकों ने उनके पिछले हफ्ते के शो को लेकर भूकंप की रीडिंग दर्ज की, जिससे पता चला कि स्कॉटलैंड के एक स्टेडियम से लगभग चार मील दूर भूकंप का असर महसूस हुआ.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Taylor Swift Live Concert In UK: आपने काभी सुना है कि किसी सिंगर के गाना गाने से घरती हिल गई हो. लेकिन एक ऐसी सिंगर है जब वो गाना गाती है तो घरती भी हिल जाती है. दरअसल  अमेरिका की फेसम सिंगर टेलर स्विफ्ट हाल ही में स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में एक लाइव परफॉर्मेंस दी थी. उनके कंसर्ट में फैंस ने इतना उत्साह दिखाया कि धरती हिल गई. 

रिपोर्ट्स की मानें तो वैज्ञानिकों ने उनके पिछले हफ्ते के शो को लेकर भूकंप की रीडिंग दर्ज की, जिससे पता चला कि स्कॉटलैंड के एक स्टेडियम से लगभग चार मील दूर भूकंप का असर महसूस हुआ. बता दे कि, सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपने एरास टूर के दौरान एडिनबर्ग में तीन दिनों तक लाइव परफॉर्मेंस दी थी. बीजीएस ने अपने एक स्टेटमेंट में बताया कि इन तीनों शोज़ के दौरान गानों “रेडी फॉर इट?”, “क्रूल समर”, और “शैम्पेन प्रॉब्लम्स” की परफॉर्मेंस में सबसे ज्यादा हलचल महसूस की गई.

कैसे इनकी परफॉर्मेंस में आता है भूकंप

अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट की परफॉर्मेंस के चलते ही भूकंप आता है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बीबीसी के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में सिएटल में उनके एक कंसर्ट के दौरान 2.3 तीव्रता से भूकंप आया था.

आठ महीनों में 10 अरब से अधिक कमाई

टेलर स्विफ्ट का एराज टूर 21 महीनों में 22 देशों में और 152 दिनों में हो जाएगा. इस टूर से आठ महीनों में 10 अरब से अधिक कमाई हुई है, जिससे इसे अब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कॉन्सर्ट टूर कहा जा रहा है. इससे पहले एल्टन जॉन के फेयरवेल येलो ब्रिक रोड टूर में 5 सालों में 939 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी, जिसे वह दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टूर कहा जाता है.

जल्द ही यूके में होंगे 15 शो

बता दें अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट यूके में जल्द ही कुल 15 शो करने वाली हैं. इनमें से तीन कंसर्ट स्कॉटलैंड में होने वाला है, तीन रातें लिवरपूल, इंग्लैंड में, एक रात कार्डिफ़, वेल्स में, और लंदन के वेम्बली स्टेडियम में अगस्त में आठ शो होने वाले हैं.
 

calender
15 June 2024, 04:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag