score Card

सुनीता विलियम्स की घर वापसी जल्द, स्पेसएक्स का नया क्रू पहुंचा ISS

Sunita Williams To Return: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रीसुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर जल्द ही धरती पर लौटने वाले हैं. स्पेसएक्स का एक नया रॉकेट, एक ताजा दल को लेकर ISS पर पहुंच चुका है, जिससे उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Sunita Williams To Return: अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर करीब 9 महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं. वे बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से सिर्फ 8 दिन के मिशन पर गए थे, लेकिन यान में आई तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी टलती रही. अब, स्पेसएक्स का एक नया क्रू ISS पर पहुंच चुका है, जिससे सुनीता विलियम्स और उनके साथी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद बढ़ गई है. NASA जल्द ही उनकी धरती पर वापसी की अंतिम तारीख घोषित कर सकता है. पूरी दुनिया इस मिशन पर नजरें गड़ाए हुए है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag