score Card

8.8 तीव्रता के भूकंप में हिलते बेड पर मरीज की सर्जरी, देखें हैरान करने वाला वीडियो

रूस में भूकंप के बाद दहशत का माहौल अमेरिका और जापान समेत कई देशों में सुनामी का खतरा मंडराने लगा है. रूस, जापान, हवाई, अलास्का, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और प्रशांत महासागर के द्वीपीय देशों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोग समुद्री लहरों की विनाशकारी ताकत से बचने के लिए सतर्क हो गए हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Russia Earthquake: क्या आप सोच सकते हैं कि जब ज़मीन कांप रही हो, इमारतें हिल रही हों और अस्पताल की दीवारें चरमराने लगें, तब कोई डॉक्टर ऑपरेशन कर सकता है? शायद नहीं. लेकिन रूस के कमचटका क्षेत्र में बुधवार, 30 जुलाई 2025 को आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के दौरान डॉक्टरों की एक टीम ने असंभव को संभव कर दिखाया. भयंकर झटकों के बीच डॉक्टरों ने न केवल ऑपरेशन बंद नहीं किया, बल्कि मरीज की जान भी बचा ली. यह पूरा दृश्य अस्पताल की सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भूकंप के झटकों में भी नहीं डगमगाए डॉक्टर

कमचटका के अस्पताल में उस समय सर्जरी चल रही थी, जब अचानक ज़मीन कांपने लगी. भूकंप इतना ज़बरदस्त था कि खिड़कियाँ, दरवाज़े, दीवारें और पूरा अस्पताल हिलने लगा. लेकिन ऑपरेशन कर रही मेडिकल टीम ने संयम नहीं खोया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खुद को गिरने से बचा रहे हैं, लेकिन उनका ध्यान पूरी तरह ऑपरेशन और मरीज पर केंद्रित है. मरीज के बेड को मजबूती से थामे डॉक्टरों ने सर्जरी को बिना रुके अंजाम तक पहुंचाया.

 मरीज की हालत 

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज की स्थिति अब सामान्य है. यह पूरी मेडिकल टीम की प्रोफेशनलिज़्म और साहस का प्रतीक है, जो किसी भी आपदा के दौरान अपने फर्ज से पीछे नहीं हटे.

भूकंप के बाद समुद्री क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी

रूस के इस भीषण भूकंप के बाद समुद्र में ऊँची-ऊँची लहरें उठने लगीं, जिससे तटीय इलाकों में तबाही मच गई. घर, वाहन और बड़ी इमारतें इसकी चपेट में आ गईं. भूकंप के बाद अमेरिका, जापान, चीन, पेरू, इक्वाडोर और प्रशांत महासागर के कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.

 भूकंप का मुख्य केंद्र

इस शक्तिशाली भूकंप का केंद्र पेट्रोपाव्लोव्स्क-कामचत्स्की शहर से लगभग 119 किमी दूर था, जहां की आबादी करीब 1.8 लाख है. भूकंप के तुरंत बाद हवाई, अलास्का, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और प्रशांत क्षेत्र के द्वीप देशों में अलर्ट जारी किया गया.

calender
30 July 2025, 06:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag