बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में किए चार बड़े बदलाव
भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में बड़ा फेरबदल. पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए गए हैं. टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब कमान सौंपी गई है युवा बल्लेबाज ओली पोप को, जो पहली बार टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.

India vs England Final Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला ओवल में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण सीरीज के पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप कप्तानी संभालेंगे. तीसरे और चौथे टेस्ट में अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच रह चुके स्टोक्स की गैरमौजूदगी इंग्लैंड के लिए बेहद भारी पड़ सकती है. उन्होंने सीरीज में अब तक 304 रन बनाए हैं और 17 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज भी रहे हैं.
चोट के चलते कप्तानी छोड़नी पड़ी स्टोक्स को
चौथे टेस्ट के दौरान भारत की लंबी बल्लेबाजी के चलते स्टोक्स को लम्बा स्पैल फेंकना पड़ा, जिसमें उन्होंने कुल 35 ओवर किए. इस दौरान उन्हें बार-बार अपना दाहिना कंधा पकड़ते हुए देखा गया. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, मेरी एक मांसपेशीयों में काफी चोट लग गई है जिसको मैं सही से बता नहीं सकता. जाहिर है, हमने यह फैसला लेने में जितना हो सका, उतना समय लिया. जाहिर है, जब आपको पता चलता है कि आपने क्या किया है, तो इस तरह की चीजों में थोड़ी भावनाएं भी शामिल होती हैं. यह उन मैचों में से एक था जहां जोखिम-प्रतिफल का आकलन किया जा रहा था, और जोखिम इतना ज्यादा था कि इसे और ज्यादा नुकसान पहुंचाया नहीं जा सकता था जितना कि अभी है. मैं अपने किसी भी अन्य खिलाड़ी को इस तरह की चोट के जोखिम में डालने की उम्मीद नहीं करूंगा.
इंग्लैंड की नई प्लेइंग XI का ऐलान
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए अपनी अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है, जिसमें गेंदबाजी आक्रमण में बड़े बदलाव किए गए हैं. जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्से और लियाम डॉसन को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.
ओवल में भारत का कमजोर रिकॉर्ड
फिलहाल इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. उसने पहला टेस्ट लीड्स में पांच विकेट से और दूसरा लॉर्ड्स में रोमांचक अंदाज में जीता था. भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में 336 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. ओवल के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है. यहां अब तक खेले गए 15 मैचों में भारत को सिर्फ दो बार जीत मिली है पहली 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में और दूसरी 2021 में विराट कोहली की अगुवाई में.


