1000 करोड़ का सपना दिखाकर 5 करोड़ की ठगी, चेन्नई से गिरफ्तार हुआ तमिल एक्टर
तमिल फिल्मों के अभिनेता एस. श्रीनिवासन उर्फ पावरस्टार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने चेन्नई से गिरफ्तार किया है. उस पर एक कंपनी से 1000 करोड़ रुपये का लोन दिलाने के नाम पर 5 करोड़ की ठगी का आरोप है. श्रीनिवासन 2018 से फरार था और उसे दो बार अदालत द्वारा भगोड़ा भी घोषित किया गया था. जांच में सामने आया कि पैसा सीधे उसके और उसकी पत्नी के खातों में गया.

तमिल फिल्मों में 'पावरस्टार' के नाम से पहचान बनाने वाले अभिनेता एस. श्रीनिवासन को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने चेन्नई से गिरफ्तार किया है. वह 2018 से फरार चल रहा था और उस पर एक कंपनी से 5 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. पुलिस उसे पहले दो बार घोषित अपराधी भी घोषित कर चुकी थी, लेकिन वह लगातार कोर्ट की सुनवाई से बचता रहा.
कैसे हुआ 5 करोड़ की ठगी का खेल
यह मामला साल 2010 से जुड़ा है, जब Blue Coast Infrastructure नाम की एक कंपनी को कुछ फर्जी कंसल्टेंट्स ने 1000 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया. उन्होंने कंपनी को यह भी भरोसा दिलाया कि अगर किसी कारणवश लोन नहीं मिला तो ऐसे केस में एडवांस की रकम 30 दिनों के अंदर लौटा दी जाएगी. इसके बाद कंपनी को एस. श्रीनिवासन से मिलवाया गया, जिसने खुद को एक बड़ी ट्रेडिंग कंपनी का मालिक और नामी फाइनेंसर बताया. कंपनी ने 5 करोड़ रुपये एडवांस दिए, जो कथित तौर पर एक विशेष सरकारी स्टांप खरीदने के लिए थे, लेकिन न तो लोन मिला और न ही रकम वापस आई.
जांच में क्या सामने आया?
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी द्वारा दी गई 5 करोड़ की रकम सीधे श्रीनिवासन और उसकी पत्नी के बैंक खातों में पहुंची. इसमें से 50 लाख रुपये नकद निकाले गए और बाकी 4 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट कराई गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. ठगी की पुष्टि होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी.
कैसे हुई श्रीनिवासन की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस की EOW टीम ने श्रीनिवासन की तलाश में तकनीकी निगरानी और लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लिया. आखिरकार चेन्नई के वानगरम इलाके में स्थित गोल्डन ट्रेज़र अपार्टमेंट में 27 जुलाई 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन है पावरस्टार श्रीनिवासन?
64 वर्षीय एस. श्रीनिवासन चेन्नई के अन्ना नगर का रहने वाला है. उसने खुद को डॉक्टर, अभिनेता, गायक और कारोबारी बताया है. उसने चीन की एक यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन से एक्यूप्रेशर में डिग्री हासिल की और चेन्नई में बाबा ट्रेडिंग नाम से कंपनी शुरू की. श्रीनिवासन ने तमिल फिल्म ‘Unakkaga Oru Kavithai’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए और खुद को ‘पावरस्टार’ कहना शुरू कर दिया. वह अक्सर ब्रोकरों के जरिए लोगों को यह भरोसा दिलाता था कि वह बड़े लोन दिला सकता है.
चेन्नई में भी दर्ज हैं कई मामले
दिल्ली के इस केस के अलावा श्रीनिवासन के खिलाफ चेन्नई में भी 6 अलग-अलग ठगी के मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में एक जैसी रणनीति अपनाई गई लोन दिलाने का झांसा देकर एडवांस लेना और फिर फरार हो जाना. चेन्नई पुलिस की CCB ने इन मामलों में भी चार्जशीट फाइल कर दी है और केस कोर्ट में चल रहे हैं.


