score Card

थाईलैंड और कंबोडिया ने सीमा विवाद पर ‘तत्काल और बिना शर्त’ युद्धविराम पर जताई सहमति

थाईलैंड और कंबोडिया ने कई दिनों तक चली घातक सीमा झड़पों के बाद ‘तत्काल और बिना शर्त’ युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की है. इन झड़पों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ और दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच बीते कुछ दिनों से चल रहे सीमा विवाद और घातक झड़पों के बाद अब शांति की दिशा में एक बड़ी पहल हुई है. दोनों देशों ने तत्काल और बिना किसी शर्त के युद्धविराम पर सहमति जताई है.

मलेशियाई PM ने दी जानकारी

इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने सोमवार को दी. उन्होंने कहा कि यह फैसला दोनों देशों के बीच हाल ही में बढ़े तनाव को समाप्त करने के लिए लिया गया है.

मलेशिया ने निभाई मध्यस्थ की भूमिका
यह सहमति तब बनी जब मलेशिया ने इस संघर्ष में मध्यस्थता करने की पेशकश की. मलेशिया की इस कूटनीतिक पहल ने थाईलैंड और कंबोडिया को बातचीत की मेज पर लाने में मदद की.

कई दिनों से चल रही थीं हिंसक झड़पें
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमाई इलाकों में कई दिनों तक घातक झड़पें हुईं, जिनमें जान-माल का नुकसान हुआ और सैन्य तनाव काफी बढ़ गया था. इन घटनाओं ने न केवल स्थानीय निवासियों में डर फैलाया, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी खतरा पैदा किया.

अब शांति बहाली की उम्मीद
इस तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम से अब उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होंगे और आपसी बातचीत से स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा. अपडेट जारी है... 

calender
28 July 2025, 03:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag