score Card

दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग ने सुरक्षा चिंताओं के चलते वीजा सेवाएं की निलंबित

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में कांसुलर सेवाएं और वीजा जारी करना अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में कांसुलर सेवाएं और वीजा जारी करना अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस जानकारी की पुष्टि की और बताया कि दूतावास में सभी कांसुलर संचालन अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं.

उच्चायोग के बाहर बांग्लादेश विरोधी नारे

यह कदम शनिवार देर रात हुए एक विरोध प्रदर्शन के बाद उठाया गया. इस दौरान अखंड हिंदू राष्ट्र सेना समूह के लगभग 20-25 सदस्यों ने उच्चायोग के बाहर बांग्लादेश विरोधी नारे लगाए और भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम रियाज हामिदुल्लाह को धमकी दी. यह प्रदर्शन लगभग 20 मिनट तक चला.

बांग्लादेश के विदेश सलाहकार ने जताई चिंता 

बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत में इस घटना पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि उच्चायोग दिल्ली में एक अत्यधिक सुरक्षित राजनयिक क्षेत्र में स्थित है और यह समझना मुश्किल है कि प्रदर्शनकारी वहां कैसे प्रवेश करने में सक्षम हुए. हुसैन ने बताया कि इस घटना के बाद उच्चायुक्त का परिवार असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर नई चिंताएं उत्पन्न हुई हैं. भारतीय अधिकारियों की तरफ से इस विरोध प्रदर्शन और सुरक्षा उल्लंघन पर अभी तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए, भारत ने इस सप्ताह की शुरुआत में खुलना, राजशाही और चटोग्राम जैसे शहरों में बांग्लादेश के वीजा कार्यालयों में वीजा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. चटोग्राम कार्यालय में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक व्यवहार भी किया और इमारत पर पत्थर फेंके.

इस प्रकार, दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में कांसुलर सेवाओं का निलंबन और अन्य वीजा केंद्रों में सुरक्षा संबंधी कदम यह संकेत देते हैं कि दोनों देशों के राजनयिक अधिकारियों को इस समय सुरक्षा की उच्च सतर्कता बनाए रखनी होगी. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति का आकलन कर नई व्यवस्था और सुरक्षा उपायों पर निर्णय लिया जाएगा.

calender
22 December 2025, 08:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag