score Card

महिला क्रिकेट को बड़ा बूस्ट, घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस में ढाई गुना इजाफा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश की महिला क्रिकेटरों को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए घरेलू क्रिकेट की मैच फीस में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश की महिला क्रिकेटरों को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए घरेलू क्रिकेट की मैच फीस में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह फैसला महिला क्रिकेट के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. क्रिसमस से ठीक पहले आई इस खबर ने देशभर की महिला खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

बैठक में रखा गया प्रस्ताव

सोमवार, 22 दिसंबर को हुई बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया, जिसे मंजूरी मिल गई. नई व्यवस्था के तहत घरेलू महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में लगभग ढाई गुना तक इजाफा किया गया है. इससे न केवल खिलाड़ियों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि पेशेवर तौर पर क्रिकेट को करियर के रूप में अपनाने की संभावनाएं भी और बेहतर होंगी.

अब तक वरिष्ठ महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहने वाली खिलाड़ियों को प्रतिदिन 20 हजार रुपये मिलते थे. नई संरचना के अनुसार यह राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये प्रतिदिन कर दी गई है. वहीं, टीम के रिजर्व खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज नहीं किया गया है. पहले जहां उन्हें 10 हजार रुपये प्रतिदिन मिलते थे, अब यह बढ़कर 25 हजार रुपये हो गया है. इससे पूरी टीम को आर्थिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा.

जूनियर महिला क्रिकेटरों के लिए भी यह फैसला बेहद फायदेमंद साबित होगा. जूनियर टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को अब प्रतिदिन 25 हजार रुपये और रिजर्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये मिलेंगे. टी20 मुकाबलों के लिए तय राशि एकदिवसीय मैचों की तुलना में आधी रखी गई है, लेकिन वहां भी पहले के मुकाबले अच्छी-खासी बढ़ोतरी की गई है.

इससे पहले औसतन एक वरिष्ठ महिला खिलाड़ी को एक घरेलू सीजन में लगभग दो लाख रुपये ही मिल पाते थे, वह भी तब जब टीम सिर्फ लीग चरण तक ही खेलती थी. नई फीस संरचना लागू होने के बाद खिलाड़ियों की कुल कमाई में उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिलेगा.

बीसीसीआई का यह निर्णय ऐसे समय आया है जब भारत में महिला क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. जय शाह के कार्यकाल में बोर्ड ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, जिनका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिल रहा है. वर्तमान अध्यक्ष मिथुन मन्हास के नेतृत्व में भी बोर्ड महिला क्रिकेट के विकास को प्राथमिकता देता नजर आ रहा है.

 2021 में मैच फीस में हुआ था संशोधन

गौरतलब है कि इससे पहले महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में आखिरी बार संशोधन वर्ष 2021 में किया गया था. तब वरिष्ठ खिलाड़ियों की फीस 12,500 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये की गई थी. मौजूदा बढ़ोतरी उस फैसले के बाद की सबसे बड़ी वृद्धि है, जो यह दर्शाती है कि बीसीसीआई महिला क्रिकेट को लेकर दीर्घकालिक और गंभीर सोच के साथ आगे बढ़ रहा है.

calender
22 December 2025, 10:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag