score Card

पोप बनने की ख्वाहिश और AI फोटो: ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप को पोप की पारंपरिक पोशाक में और गले में क्रॉस पहने हुए देखा जा सकता है. इस छवि को लेकर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं. कुछ लोगों ने इसे मजाकिया नजरिए से लिया, जबकि कई अन्य ने ट्रंप पर पोप फ्रांसिस के निधन का अपमान करने का आरोप लगाया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार वजह है एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी उनकी तस्वीर, जिसमें वे पोप की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर ट्रंप ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की और बाद में इसे व्हाइट हाउस के आधिकारिक हैंडल से भी पोस्ट किया गया. यह घटना पोप फ्रांसिस के निधन के कुछ ही दिन बाद सामने आई, जिससे धार्मिक समुदाय विशेष रूप से कैथोलिक चर्च के अनुयायियों में गहरा रोष देखने को मिला.

पारंपरिक पोप के परिधान

इस AI-निर्मित छवि में ट्रंप के गले में क्रॉस है और वे पारंपरिक पोप के परिधान में दिखाई दे रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने मजाक में कहा था कि वे अगला पोप बनना पसंद करेंगे, जिसके बाद इस तरह की छवि ने विवाद को और हवा दी.

हालांकि कुछ लोगों ने इस तस्वीर को हास्य के रूप में देखा, लेकिन बड़ी संख्या में यूजर्स ने इसे पूरी तरह से असंवेदनशील और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया. एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि यह सिर्फ चर्च ही नहीं, बल्कि ईश्वर का भी अपमान है. ट्रंप शैतान जैसे हैं. वहीं एक अन्य ने कहा कि ये बेहद अहंकारी और अपमानजनक हरकत है. क्या रिपब्लिकन अब भी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करते हैं?

पोप फ्रांसिस का निधन कब हुआ?

गौरतलब है कि पोप फ्रांसिस का 22 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वे पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे और अपने उदार विचारों के लिए पहचाने जाते थे. ट्रंप ने 26 अप्रैल को वेटिकन सिटी में हुए उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ‘Make Vatican Great Again’ जैसे कमेंट्स भी देखने को मिले, जो ट्रंप के पुराने चुनावी नारे 'Make America Great Again' से प्रेरित हैं.

ट्रंप ने बाद में न्यूयॉर्क के कार्डिनल टिमोथी डोलन को अगले पोप के रूप में उपयुक्त उम्मीदवार बताया. हालांकि, अब तक किसी भी अमेरिकी को पोप नहीं चुना गया है और वेटिकन की ओर से नए पोप की घोषणा अभी बाकी है.

calender
03 May 2025, 03:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag