'ये पश्चिमी गोलार्द्ध हमारा इलाका है, किसी का दबदबा नहीं चलने देंगे', मादुरो मुद्दे पर अमेरिका का चीन-रूस को कड़ा संदेश

वेनेजुएला को लेकर अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से खुला ऐलान कर दिया है कि पश्चिमी गोलार्द्ध पर उसका दबदबा कायम रहेगा। अमेरिकी राजदूत माइक वाल्ट्ज के बयान को चीन और रूस के लिए सीधी चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: वेनेजुएला को लेकर अमेरिका और लैटिन अमेरिका के बीच टकराव और गहराता जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र के मंच से अमेरिका ने खुलकर यह ऐलान कर दिया है कि पश्चिमी गोलार्द्ध पर उसका प्रभाव बना रहेगा और इस क्षेत्र में किसी भी प्रतिद्वंद्वी ताकत की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत माइक वाल्ट्ज ने वेनेजुएला में हुए अमेरिकी ऑपरेशन का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र को अपने दुश्मनों, प्रतिस्पर्धियों और प्रतिद्वंद्वियों के लिए ऑपरेशन का अड्डा बनने नहीं देगा. उनके इस बयान को चीन और रूस के लिए सीधी चेतावनी माना जा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का सख्त संदेश

संयुक्त राष्ट्र के मंच से बोलते हुए अमेरिकी राजदूत माइक वाल्ट्ज ने कहा,"हम पश्चिमी गोलार्द्ध को अपने देश के दुश्मनों, हमारे कॉम्पीटिटर और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिद्वंद्वियों के लिए ऑपरेशन के बेस के तौर पर इस्तेमाल नहीं होने देंगे."

अमेरिका का यह बयान ऐसे समय आया है, जब रूस और चीन व्यापारिक रिश्तों के तहत वेनेजुएला से अपने संबंध मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे. अमेरिका ने साफ कर दिया कि वह इस इलाके में किसी भी बाहरी ताकत की बढ़ती मौजूदगी को स्वीकार नहीं करेगा.

बयान के वक्त भड़के वेनेजुएला के राजदूत

जब माइक वाल्ट्ज संयुक्त राष्ट्र में यह बयान दे रहे थे, उसी समय वहां मौजूद वेनेजुएला के राजदूत नाराज दिखाई दिए. अमेरिका ने अपने ऑपरेशन को सही ठहराते हुए पश्चिमी गोलार्द्ध की अवधारणा पर भी जोर दिया.

पश्चिमी गोलार्द्ध क्या है

पश्चिमी गोलार्द्ध पृथ्वी का वह आधा हिस्सा है जो प्राइम मेरिडियन (0° देशांतर) के पश्चिम और 180° देशांतर के पूर्व में स्थित होता है. सरल शब्दों में, यह पृथ्वी को पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बांटने का भौगोलिक तरीका है.

इस गोलार्द्ध में मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका शामिल हैं. इसमें कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको से लेकर ब्राजील, अर्जेंटीना और चिली जैसे देश आते हैं. आमतौर पर पश्चिमी गोलार्द्ध का अर्थ अमेरिकी महाद्वीपों से ही लिया जाता है.

UN में मादुरो पर अमेरिका का तीखा हमला

अमेरिकी राजदूत ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को लेकर बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि मादुरो सिर्फ एक आरोपी ड्रग तस्कर हैं और उन्हें किसी भी तरह से वैध राष्ट्राध्यक्ष नहीं माना जा सकता.

अमेरिका ने आरोप लगाया कि मादुरो और उनके सहयोगियों ने वर्षों से सत्ता में बने रहने के लिए वेनेजुएला की चुनावी प्रणाली में हेरफेर किया है. अमेरिका ने यह भी याद दिलाया कि 2024 में संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के एक पैनल ने उस साल हुए चुनावों को पारदर्शिता और ईमानदारी के मानकों पर विफल बताया था.

"यह कैसा संगठन है?"  UN पर भी उठाए सवाल

माइक वाल्ट्ज ने संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा,"अगर UN और यह संस्था एक नाजायज नार्को-आतंकवादी को वैधता देती है और लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति या राष्ट्राध्यक्ष के साथ इस चार्टर में वैसा ही व्यवहार करती है, तो यह किस तरह का संगठन है?"

अमेरिका ने गिनाए मादुरो के कथित अपराध

राजदूत वाल्ट्ज ने कहा कि मादुरो ने न सिर्फ वेनेजुएला के लोगों, बल्कि अनगिनत अमेरिकियों की पीड़ा से भारी संपत्ति बनाई. उन्होंने आरोप लगाया कि मादुरो ने हिज़्बुल्लाह जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों की मदद की और भ्रष्ट ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र को अस्थिर किया.

ड्रग तस्करी का बड़ा केंद्र बनने का आरोप

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र की 2025 वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वेनेजुएला पश्चिमी गोलार्द्ध में ड्रग तस्करी का एक प्रमुख रास्ता बन चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां से कोकीन समेत गैर-कानूनी ड्रग्स अमेरिका और यूरोप तक पहुंच रही हैं.

पश्चिमी गोलार्द्ध पर अमेरिकी दबदबे की खुली घोषणा

माइक वाल्ट्ज ने कहा, "यह वेस्टर्न हेमिस्फेयर है. यहीं हम रहते हैं और हम वेस्टर्न हेमिस्फेयर को अपने देश के दुश्मनों, और कॉम्पिटिटर्स, और यूनाइटेड स्टेट्स के राइवल्स के लिए ऑपरेशन के बेस के तौर पर इस्तेमाल नहीं होने देंगे."

उन्होंने आगे कहा कि वेनेजुएला को ईरान, हिज़्बुल्लाह, गैंग्स, क्यूबा के इंटेलिजेंस एजेंट्स और अन्य तत्वों के लिए ऑपरेटिंग हब नहीं बनने दिया जा सकता.

दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार पर भी नजर

अमेरिकी राजदूत ने यह भी कहा कि दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा भंडारों में से एक को अमेरिका के दुश्मनों और गैर-कानूनी नेताओं के नियंत्रण में नहीं छोड़ा जा सकता. उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है.

ट्रंप प्रशासन का रुख

वाल्ट्ज ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले कूटनीति को मौका दिया था और मादुरो को कई विकल्प दिए गए थे. तनाव कम करने की कोशिश भी की गई, लेकिन मादुरो ने उन प्रस्तावों को ठुकरा दिया.

उन्होंने दोहराया कि अमेरिका नार्कोटेररिज्म के खिलाफ अपनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा और अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag