score Card

पाकिस्तान में टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की हत्या, घर में मेहमान बनकर आया हत्यारा, गोलियां बरसाकर हुआ फरार

पाकिस्तान की 17 साल की टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका जता रही है. इससे पहले भी देश में महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ ऐसी हिंसक घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां महज 17 साल की पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार को इस्लामाबाद के सेक्टर G-13 स्थित उनके आवास पर हुई, जहां पुलिस को ऑनर किलिंग की आशंका लग रही है.

अपनी टिक टॉक और इंस्टाग्राम रील्स के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाली सना यूसुफ के लाखों फॉलोअर्स थे. पुलिस के अनुसार, सना की हत्या बहुत नजदीक से की गई और गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सना की बॉडी को PIMS (Pakistan Institute of Medical Sciences) में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

कौन थीं सना यूसुफ?

उपरी चित्राल से ताल्लुक रखने वाली सना यूसुफ टिकटॉक पर अपने वीडियो और इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी थीं. सना ना केवल मनोरंजन से जुड़ा कंटेंट बनाती थीं, बल्कि अपने वीडियो में चितराली संस्कृति, महिला अधिकार और शिक्षा के महत्व को भी प्रमुखता से उठाती थी. वो एक सामाजिक कार्यकर्ता की बेटी थीं और सामाजिक जागरूकता को अपनी आवाज देती थी.

किसने की सना यूसुफ की हत्या?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सना यूसुफ को एक करीबी रिश्तेदार ने गोली मारी. घटना के वक्त आरोपी पहले उनके घर के बाहर उनसे बातचीत कर रहा था, फिर पास जाकर करीब से दो गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गया. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आरोपी सना के घर पर मेहमान बनकर आया था.

ऑनर किलिंग की आशंका

इस घटना की जांच कई पहलुओं से की जा रही है, जिनमें ऑनर किलिंग का संदेह सबसे मजबूत माना जा रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सना की सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता और आधुनिक विचारधारा से परिजनों में असंतोष था. पाकिस्तान में इससे पहले भी कई युवा महिला इंफ्लुएंसर्स को इसी तरह की हिंसा का सामना करना पड़ा है.

पहले भी 15 साल के टिकटॉक यूजर की हत्या

सना यूसुफ से पहले इस साल की शुरुआत में क्वेटा की 15 साल के टिकटॉक यूजर हिरा की हत्या कर दी गई थी. हिरा को उसके पिता और मामा ने इसलिए मार डाला क्योंकि वो टिकटॉक पर वीडियो डालना नहीं छोड़ रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल भी किया.

calender
03 June 2025, 03:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag