25% आयात शुल्क पर अड़े ट्रंप, जापान-कोरिया को भेजा चेतावनी भरा पत्र
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. यह निर्णय 1 अगस्त 2025 से लागू होगा. ट्रंप का कहना है कि यह दरें दोनों देशों के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे को संतुलित करने के लिए जरूरी हैं. यह दरें आवश्यक सीमा से अभी भी काफी कम हैं.
टैरिफ का उद्देश्य: व्यापार घाटे की भरपाई
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने जापान और कोरिया के राष्ट्राध्यक्षों को व्यक्तिगत पत्र भेजकर इस फैसले से अवगत कराया है. इन पत्रों में उन्होंने स्पष्ट किया कि टैरिफ का उद्देश्य अमेरिका के व्यापार घाटे को संतुलित करना है और यह क्षेत्रीय टैरिफ से पूरी तरह अलग होगा.
टैरिफ से बचने का विकल्प: अमेरिका में उत्पादन
ट्रंप ने दोनों देशों को यह विकल्प भी दिया है कि यदि उनकी कंपनियां संयुक्त राज्य अमेरिका में उत्पादन करेंगी, तो उन पर किसी भी प्रकार का आयात शुल्क नहीं लगाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि यदि कोई जापानी या कोरियाई कंपनी अमेरिका में निर्माण करना चाहती है, तो उसे त्वरित और सुचारू अनुमोदन प्रक्रिया के तहत सहायता दी जाएगी.
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजे पत्र
ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को भेजे गए पत्रों के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जिनमें टैरिफ लागू करने के निर्णय की जानकारी दी गई है. उन्होंने लिखा कि जो सामान उच्च टैरिफ से बचने की कोशिश करेगा, उस पर भी समान दर से शुल्क लगेगा. यह निर्णय अमेरिका की व्यापार नीति में एक निर्णायक मोड़ माना जा रहा है, जो ट्रंप की “अमेरिका फर्स्ट” रणनीति का हिस्सा है.


