'Elon Musk की नागरिकता पर मंडरा रहा खतरा! ट्रंप के फैसले से कनाडा में गुस्से की लहर, याचिका हुई दाखिल'
टेस्ला के मालिक एलन मस्क की कनाडाई नागरिकता पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. कनाडा के सांसद ने संसद में उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग उठाई है और इसके लिए एक याचिका भी दायर की गई है, जिसे हजारों लोगों का समर्थन मिल रहा है. आरोप है कि मस्क ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कनाडा की राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश की और ट्रंप के कई विवादित फैसलों का समर्थन किया. क्या सच में मस्क की नागरिकता छीनी जा सकती है? क्या ट्रूडो सरकार इस पर सख्त फैसला लेगी? पूरी खबर पढ़ें और जानें इस बड़े विवाद का पूरा सच!

International News: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई टेक्नोलॉजी या बिजनेस डील नहीं, बल्कि उनकी नागरिकता पर मंडराता खतरा है. कनाडा के एक सांसद ने उनकी कनाडाई नागरिकता रद्द करने की मांग की है और इसके लिए बाकायदा संसद में याचिका दायर की गई है. इस खबर के सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई है. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या एलन मस्क की नागरिकता सच में छिन सकती है? और इसके पीछे असली वजह क्या है?
क्यों उठ रही है मस्क की नागरिकता खत्म करने की मांग?
एलन मस्क के पास तीन देशों की नागरिकता है—अमेरिका, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका. लेकिन अब उनकी कनाडाई नागरिकता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कनाडा के NDP सांसद चार्ली एंगस ने संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से अपील की है कि एलन मस्क की नागरिकता तुरंत रद्द की जाए.
NDP MP Charlie Angus has introduced a petition to the PM calling for him to revoke Elon Musk's dual citizenship status, and revoke his Canadian passport "effective immediately." #cdnpoli pic.twitter.com/u836W1bjQJ
— Stuart Benson (@LeftHandStu) February 22, 2025
चार्ली एंगस का आरोप है कि मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों का समर्थन कर कनाडा की राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश की. यही नहीं, मस्क ने कई बार कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बनाने की बात कही है. इस कारण कनाडा में उनके खिलाफ नाराजगी बढ़ गई है.
कनाडा में बढ़ रहा विरोध, ऑनलाइन याचिका भी शुरू
मस्क की नागरिकता रद्द करवाने के लिए एक ऑनलाइन याचिका भी दायर की गई है, जिसमें हजारों कनाडाई नागरिकों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं. याचिका में कहा गया है कि मस्क कनाडा की संप्रभुता के खिलाफ काम कर रहे हैं और विदेशी राजनीति में दखल दे रहे हैं.
इतना ही नहीं, एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कनाडा की राजनीति को लेकर कई बयान दे चुके हैं. उन्होंने खुलेआम विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे का समर्थन किया और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को खराब नेता बताया. इसी के चलते, ट्रूडो सरकार पर भी इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने का दबाव बढ़ रहा है.
क्या सच में मस्क की नागरिकता रद्द हो सकती है?
फिलहाल, यह तय नहीं है कि मस्क की नागरिकता रद्द होगी या नहीं, लेकिन कनाडा की संसद में यह मुद्दा जोर पकड़ चुका है. सांसद एंगस की याचिका को संसद के नए सत्र में पेश किया जाएगा और इसके बाद ही इस पर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा.
हालांकि, एलन मस्क की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन अगर यह याचिका आगे बढ़ती है, तो यह उनके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या ट्रूडो सरकार सच में कोई कड़ा कदम उठाएगी, या फिर यह विवाद केवल एक राजनीतिक स्टंट बनकर रह जाएगा?
एलन मस्क की कनाडाई नागरिकता पर संकट गहराता जा रहा है और कनाडा में उनके खिलाफ विरोध तेज हो रहा है. हालांकि, अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन इस मुद्दे ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या मस्क अपनी नागरिकता बचा पाएंगे, या फिर उन्हें किसी बड़े झटके का सामना करना पड़ेगा?


