score Card

यूएस कैपिटल के बाहर ट्रंप का 12 फीट ऊंचा गोल्डन स्टैच्यू, हाथ में बिटकॉइन पकड़े नजर आए राष्ट्रपति

यूएस कैपिटल के बाहर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 12 फीट ऊंचा गोल्डन स्टैच्यू अनवील किया गया. इस विशाल स्टैच्यू में वह हाथ में बिटकॉइन पकड़े नजर आ रहे हैं. यह स्टैच्यू क्रिप्टो निवेशकों द्वारा वित्त पोषित है और डिजिटल मुद्रा व मौद्रिक नीति पर बहस को प्रोत्साहित करने के लिए बनया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Bitcoin statue: यूएस कैपिटल के बाहर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक 12 फीट ऊंचा सुनहरा स्टैच्यू अनवील किया गया. इस विशाल स्टैच्यू में वह हाथ में बिटकॉइन पकड़े दिखाई दे रहे हैं. इस स्टैच्यू को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और यह अपने साथ विवाद भी लेकर आया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्टैच्यू क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों द्वारा वित्त पोषित किया गया है.

इस स्टैच्यू का अनावरण उसी समय हुआ जब फेडरल रिजर्व ने 25 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर में कटौती की घोषणा की. आयोजनकर्ताओं ने कहा कि यह कलाकृति डिजिटल मुद्रा, मौद्रिक नीति और वित्तीय बाजारों में संघीय सरकार की भूमिका पर बहस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाई गई है.

क्रिप्टोकरेंसी के प्रति खुले समर्थन को समर्पित

रिपोर्टों के अनुसार, समूह के सदस्यों ने बताया कि यह स्टैच्यू ट्रंप के क्रिप्टोकरेंसी के प्रति खुले समर्थन को समर्पित है और इसे दिनभर पर्यटकों और मीडिया के ध्यान आकर्षित करने की उम्मीद है. सोशल मीडिया पर इस स्टैच्यू की कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दर में कटौती

फेडरल रिजर्व ने दिसंबर 2024 के बाद पहली बार प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. इस कटौती के बाद शॉर्ट-टर्म रेट 4.1 प्रतिशत पर आ गया है, जो पहले 4.3 प्रतिशत था. केंद्रीय बैंक ने यह भी खुलासा किया कि इस साल दो और दर कटौती की योजना है, लेकिन 2026 में केवल एक ही कटौती होगी, जिससे वॉल स्ट्रीट को थोड़ी निराशा हो सकती है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी केंद्रीय बैंक प्रमुख के बीच संबंधों पर लगातार हमले होते रहे हैं. हालांकि, सभी की निगाहें जेरोम पॉवेल के नेतृत्व वाले फेड अधिकारियों द्वारा ब्याज दरों में कटौती के प्रमुख फैसले पर ट्रंप की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं.

अमेरिकी शेयर बाजारों पर दिखा असर

रेट कट के फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी देखी गई. डाउ फ्यूचर 125.30 अंक चढ़कर 46,143.60 पर बंद हुआ, डाउ जोंस 260.42 अंक की तेजी के साथ 46,039.33 पर बंद हुआ, और एसएंडपी 28 अंक बढ़कर 6,698.75 पर पहुंचा. एशियाई बाजारों में भी गुरुवार को तेजी का माहौल रहा. निफ्टी, निक्केई और कोस्पी समेत प्रमुख बाजारों में उछाल देखा गया.

calender
18 September 2025, 09:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag