score Card

विदेश से शादी करने आई अमेरिकी महिला की पंजाब में बेरहमी से हत्या, NRI मंगेतर पर हत्या की साजिश का आरोप

पुलिस के अनुसार रूपिंदर कौर पंधेर जो मूल रूप से लुधियाना की रहने वाली हैं और अब इंग्लैंड में बसी एक एनआरआई हैं. अपने होने वाले दूल्हे चरणजीत सिंह ग्रेवाल के बुलाने पर भारत आई थीं. चरणजीत ने उन्हें अपने साथ नई जिंदगी शुरू करने का सपना दिखाया था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Punjab Crime News: पंजाब के लुधियाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के सपने लेकर भारत आई 71 वर्षीय भारतीय मूल की अमेरिकी महिला की हत्या कर दी गई. रुपिंदर कौर पंधेर जो अमेरिका के सिएटल शहर से भारत आई थीं. यहां 75 वर्षीय NRI चरणजीत सिंह ग्रेवाल से विवाह करने आई थीं. लेकिन जिस रिश्ते की शुरुआत भरोसे से होनी थी उसका अंत मौत पर हुआ. पुलिस जांच में सामने आया है कि रुपिंदर की हत्या उसी मंगेतर के इशारे पर कर दी गई, जिससे वह विवाह करने आई थीं. मामला जुलाई में घटित हुआ था, लेकिन अब पुलिस की गहन जांच में इसके पीछे की खौफनाक साजिश उजागर हुई है.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि जुलाई में भारत पहुंचने के कुछ ही समय बाद रुपिंदर लापता हो गईं. उनकी बहन कमल कौर खैरा को शक तब हुआ जब 24 जुलाई से रुपिंदर का मोबाइल फोन बंद मिला. कमल ने 28 जुलाई को नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास को इसकी सूचना दी, जिसके बाद लुधियाना पुलिस ने कार्रवाई तेज की. DIG सतिंदर सिंह ने जानकारी दी कि मामले में हत्या की पुष्टि हुई है और एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस जांच

लुधियाना पुलिस के मुताबिक रुपिंदर कौर पंधेर मूल रूप से पंजाब के लुधियाना की रहने वाली थीं. वह अमेरिका में सिएटल में रह रही थीं और एक अच्छे जीवन साथी की तलाश में थीं. इसी दौरान उनकी पहचान इंग्लैंड में बसे NRI चरणजीत सिंह ग्रेवाल से हुई, जिसने उन्हें भारत आने और विवाह करने का प्रस्ताव दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मल्हा पट्टी निवासी सुखजीत सिंह सोनू को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सोनू ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसने ग्रेवाल के कहने पर रुपिंदर की हत्या की और शव को घर के ही स्टोर रूम में जलाने का प्रयास किया.

सोनू को ग्रेवाल ने हत्या के लिए दिए लाखों रुपये का वादा

अधिकारियों ने बताया कि रुपिंदर ने भारत आने से पहले ही ग्रेवाल को एक बड़ी रकम ट्रांसफर की थी. ग्रेवाल ने भरोसे का नाजायज फायदा उठाया और रुपिंदर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. हत्या का प्रमुख मकसद रुपया-पैसा था. DIG सतिंदर सिंह ने बताया कि ग्रेवाल फरार है और उसे इस मामले में मुख्य संदिग्ध बनाया गया है.

सबूतों की तलाश जारी, कंकाल की खोज में जुटी पुलिस

सोनू की स्वीकार के आधार पर पुलिस अब रुपिंदर के कंकाल और अन्य सबूतों को तलाशने में जुटी है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या में और कौन-कौन शामिल था.

calender
18 September 2025, 09:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag