score Card

ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा टैरिफ का बम, लगाया 35% आयात शुल्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले उत्पादों पर 1 अगस्त 2025 से 35% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने इसे कनाडा की व्यापारिक नीतियों और फेंटानिल संकट को लेकर उठाया गया कदम बताया है. इसके अलावा, उन्होंने अन्य देशों पर भी 15% से 20% तक के टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 1 अगस्त 2025 से 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा कि यह कदम कनाडा की प्रतिशोधात्मक नीतियों और निरंतर व्यापार बाधाओं के जवाब में लिया गया है. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर जारी एक पत्र में दावा किया कि कनाडा अमेरिका में फेंटानिल जैसे घातक ड्रग्स की आपूर्ति रोकने में विफल रहा है और अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर 400% तक का अत्यधिक शुल्क लगाता है. ट्रंप ने साफ चेतावनी दी, “अगर आपने टैरिफ बढ़ाया, तो जो भी दर आप बढ़ाएंगे, वह 35% में जोड़ दी जाएगी.” उन्होंने कनाडाई कंपनियों को अमेरिका में स्थानांतरित होने पर त्वरित अनुमोदन का आश्वासन भी दिया. ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका अन्य देशों पर भी 15% से 20% के टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag