score Card

'डेड इकॉनॉमी' की जंग में ट्रंप ने बढ़ाया दबाव, रूस के करीब 2 न्यूक्लियर सबमरीन तैनात

डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी धमकियों के जवाब में दो अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों को रूस के जलक्षेत्र के पास तैनात किया है. रूस ने प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें चिंता की जरूरत नहीं, क्योंकि वे पहले से ही इन गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ एक कड़ा रुख अपनाते हुए दो परमाणु पनडुब्बियों को रूसी जलक्षेत्र के नजदीक तैनात करने का आदेश दिया है. उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' के जरिए दी. ट्रंप ने लिखा कि अगर यह बेतुकी बयानबाजी कोई गंभीर मोड़ लेती है, तो मैंने जरूरी स्थानों पर दो न्यूक्लियर सबमरीन पहले ही भेज दी हैं. यह बयान रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की धमकी के बाद सामने आया.

रूसी सांसद विक्टर ने दी प्रतिक्रिया

रूसी सांसद विक्टर वोडोलात्स्की ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा किया कि रूस के पास अमेरिका से ज्यादा परमाणु पनडुब्बियां हैं और ट्रंप जिन सबमरीनों की बात कर रहे हैं, वे पहले से ही रूस की निगरानी में हैं. उनका कहना था कि रूस को इस पर अतिरिक्त प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है.

कब हुई तनाव की शुरुआत? 

तनाव की शुरुआत उस समय हुई जब ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर सवाल उठाए और भारतीय वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगा दिया. इसके जवाब में मेदवेदेव ने डेड हैंड सिस्टम का जिक्र किया, जो सोवियत दौर की एक परमाणु प्रतिक्रिया प्रणाली थी. इसका उद्देश्य यह दिखाना था कि रूस अब भी सामरिक ताकत में सक्षम है.

मेदवेदेव ने ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह ‘डेड इकॉनमी’ जैसी बातों पर ध्यान देना बंद करें और तंज कसते हुए उनके ज़ॉम्बी फिल्मों के प्रेम की ओर इशारा किया.

calender
02 August 2025, 08:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag