एलन मस्क की पोस्ट से मचा सियासी भूचाल! क्या 'The America Party' बदलेगी अमेरिकी राजनीति का चेहरा? मिला 80% जनता का समर्थन
Elon Musk: अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है. जहां कभी डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले एलन मस्क अब खुद एक नया राजनीतिक मोर्चा खोलने की तैयारी में दिख रहे हैं. X पर कराए गए पोल में The America Party को मिला 80% समर्थन मस्क के इस कदम को और मजबूती देता नजर आ रहा है.

Elon Musk: अमेरिका की राजनीति में एक नया मोड़ उस वक्त आया जब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पुराना गठबंधन सार्वजनिक रूप से टूट गया. दोनों के बीच तीखी बयानबाजी और राजनीतिक विचारधाराओं को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोल के माध्यम से The America Party नाम की एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन का विचार रखा, जिसे जनता का जबरदस्त समर्थन मिला.
एलन मस्क की यह राजनीतिक पहल न केवल ट्रंप के खिलाफ उनके रुख को दर्शाती है, बल्कि अमेरिकी राजनीति में स्थापित दो दलीय व्यवस्था को चुनौती देने वाली नई दिशा की ओर भी संकेत करती है. पोल के बाद मस्क ने यह घोषणा की कि "80% लोग नई पार्टी के पक्ष में हैं, यह किस्मत है."
The America Party https://t.co/hO5S8Kjb5O
— Elon Musk (@elonmusk) June 6, 2025
मस्क-ट्रंप गठबंधन में दरार
कभी ट्रंप प्रशासन के करीबी रहे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ट्रंप की नीतियों की तीखी आलोचना की. उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा पेश किए गए एक प्रमुख विधायी बिल को disgusting abomination करार दिया, जिसे ट्रंप big, beautiful bill के रूप में प्रचारित करते थे. इस बयान ने रिपब्लिकन पार्टी में हलचल मचा दी और ट्रंप को भी कड़ी प्रतिक्रिया देनी पड़ी.
सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की चेतावनी
राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस से बयान देते हुए कहा, "एलन और मेरे बीच अच्छा रिश्ता था, अब नहीं पता आगे कैसा होगा." उन्होंने एलन मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडियों और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करने की धमकी देते हुए कहा, "हमारे बजट से अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका है, एलन की सब्सिडी और सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को समाप्त करना."
'द अमेरिका पार्टी' को 80% समर्थन
X पर कराए गए पोल में मस्क ने पूछा, "क्या अमेरिका में ऐसी नई पार्टी की जरूरत है जो 80% मध्यवर्गीय जनता का प्रतिनिधित्व करे?" इस सवाल पर 80% लोगों ने सहमति जताई. परिणाम साझा करते हुए मस्क ने लिखा, "लोगों ने अपनी बात कह दी है. अमेरिका में 80% मध्य वर्ग का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है! और ठीक 80% लोग इस बात से सहमत हैं. यही नियति है."
Is it time to create a new political party in America that actually represents the 80% in the middle?
— Elon Musk (@elonmusk) June 5, 2025
एक नई पार्टी की जरूरत- मस्क
इस राजनीतिक तनाव के बीच मस्क ने X पर एक और पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने स्थापित तंत्र को खत्म करने के अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया और अमेरिका की मौजूदा establishment duopoly पर सवाल खड़े किए. मस्क का कहना है कि अमेरिकी राजनीति की दो प्रमुख पार्टियों ने जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाया है और अब बीच के 80% लोगों की सही आवाज उठाने के लिए एक नई पार्टी की जरूरत है.
🚨🇺🇸 THE AMERICA PARTY: ELON'S VISION TO DISMANTLE THE ESTABLISHMENT
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) June 6, 2025
When 5.6 million people tell you they're politically homeless, perhaps it's time to bulldoze the entire neighborhood.
Elon's proposed "America Party" resonated with 80.4% of respondents who are tired of the… https://t.co/Ek6fmYhbtn pic.twitter.com/KxxnRdnSUU
राष्ट्रपति बनने की संभावना नहीं, फिर भी सियासी भूचाल
हालांकि एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका में जन्मे हैं और अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए 'प्राकृतिक रूप से जन्मे नागरिक' होना आवश्यक है. बावजूद इसके, उनकी यह राजनीतिक पहल सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह और बहस को जन्म दे रही है.
मस्क ने ट्रंप की अकृतज्ञता पर भी सवाल उठाते हुए एक विवादास्पद कदम उठाया और बिना किसी ठोस सबूत के ऐसी पोस्ट रीशेयर की, जिसमें दावा किया गया था कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन से जुड़े सरकारी दस्तावेजों में है.


