तेजस्वी यादव के काफिले में ट्रक ने मारी टक्कर, कई सुरक्षा कर्मी घायल
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक गंभीर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए जब उनके काफिले में एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए. तेजस्वी ने बताया कि घटना उनके बेहद करीब हुई और ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. यह हादसा उस समय हुआ जब उनका काफिला मधेपुरा से पटना लौट रहा था. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-22) के गोरौल इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने तेजस्वी के काफिले में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफिले की दो-तीन गाड़ियों को क्षति पहुंची और कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
तेजस्वी यादव ने खुद बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब वे चाय पीने के लिए सड़क किनारे रुके थे. उन्होंने कहा, “हम सिर्फ 5 फीट की दूरी पर खड़े थे. अगर ट्रक थोड़ा और अनियंत्रित होता, तो वह मुझे भी अपनी चपेट में ले लेता.” टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवर को तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया.
तेजस्वी के काफिले को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ियां बनीं निशाना
हादसे में तेजस्वी यादव के काफिले की वे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं जो उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थीं. इनमें ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी शामिल थे. घायल कर्मियों को पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद सदर अस्पताल, हाजीपुर में हड़कंप मच गया. इलाज के दौरान राजद कार्यकर्ता, स्थानीय विधायक डॉ. मुकेश रोशन और वैशाली के सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद भी पहुंचे.
तेजस्वी ने कहा- “लापरवाही की वजह से हुआ हादसा”
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन आज की घटना में साफ तौर पर लापरवाही सामने आई है. ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. देश में सबसे ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं, हमें इस पर गंभीरता से काम करना होगा.”
ट्रक जब्त, ड्राइवर हिरासत में
हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके से भागने की कोशिश कर रहे ट्रक को पकड़ लिया. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ट्रक की ब्रेक फेल थी या चालक नशे में था—इसकी जांच की जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक बार फिर से वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर सवाल उठने लगे हैं. तेजस्वी यादव की जान को भले ही कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना एक बड़ी चेतावनी बनकर सामने आई है.


