score Card

अगले 4 दिन दिल्ली में आग उगलेगा सूरज, 43 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान!

देश की राजधानी दिल्ली में आज सात जून को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, जबकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है. उत्तर प्रदेश और बिहार में भी आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी और तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से राहत देने वाली बारिश का दौर थम चुका है और अब मौसम एक बार फिर गर्म और शुष्क होने की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी की चेतावनी दी है. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है.

राजधानी दिल्ली में आज यानी 7 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में फिर चढ़ेगा पारा

8 जून को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि 9 जून को यह 41 डिग्री तक जा सकता है. 10 और 11 जून को यह क्रमश: 42 और 43 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है. साथ ही 11 जून तक हवा में नमी यानी ह्यूमिडिटी 45 प्रतिशत तक बढ़ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी के साथ-साथ उमस भी झेलनी पड़ेगी.

उत्तर प्रदेश में फिर लौटेगी भीषण गर्मी

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश ने राहत दी थी, लेकिन अब मौसम फिर करवट ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हवाएं यानी पछुआ हवा एक बार फिर तापमान बढ़ाएंगी. आने वाले दिनों में राज्य का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. 7 से 10 जून तक यूपी के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ और गर्म रहेगा. इससे लू की स्थिति बन सकती है और गर्म हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है.

बिहार में खत्म हो रहा राहत का दौर

बिहार में भीषण गर्मी लौटने वाली है. राज्य के उत्तरी-पूर्वी जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में आज हल्की बारिश संभव है, लेकिन बाकी राज्य में मौसम साफ रहेगा.
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. ऐसे में लोगों को एक बार फिर लू और उमस का सामना करना पड़ेगा.

राजस्थान और पहाड़ी राज्यों का हाल

राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों, खासकर बीकानेर संभाग में 8 से 10 जून के बीच तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दौरान लू चलने की आशंका भी है. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में गरज, चमक और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) भी चल सकती हैं.

सावधानी जरूरी

गर्मी के इस बढ़ते दौर में लोगों को बाहर निकलते वक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई है. धूप में ज्यादा देर तक न रहें, पानी भरपूर पिएं और लू से बचाव के उपाय अपनाएं. मौसम विभाग ने खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

calender
07 June 2025, 09:08 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag