score Card

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की ओर पहला कदम, ट्रंप ने शुरू की पुतिन-जेलेंस्की बैठक की तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. ट्रंप ने ऐलान किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की आमने-सामने मुलाकात की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने इसे बहुत अच्छा शुरुआती कदम बताया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Putin Zelenskyy Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे लगभग चार साल लंबे युद्ध को खत्म करने की दिशा में पहला ठोस कदम उठाया गया है. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की आमने-सामने मुलाकात की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने इसे बहुत अच्छा शुरुआती कदम बताया.

व्हाइट हाउस में यूरोपीय नेताओं, नाटो अधिकारियों और ज़ेलेंस्की के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि अब शांति वार्ता करीब आती दिख रही है. उन्होंने दावा किया कि दोनों देशों के बीच टकराव समाप्त करने की कोशिशें तेज हो गई हैं और यह कदम विश्व राजनीति के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है.

व्हाइट हाउस बैठक में यूरोपीय नेताओं की भागीदारी

ट्रंप ने कहा, "मैंने सम्मानित मेहमानों के साथ बहुत अच्छी बैठक की, जिसका समापन ओवल ऑफिस में आगे की वार्ता से हुआ.” इस बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर स्टब, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो महासचिव मार्क रुटे मौजूद थे.

सुरक्षा गारंटी पर सहमति

बैठक में चर्चा का मुख्य विषय यूक्रेन को दी जाने वाली सुरक्षा गारंटी रहा, जिसे यूरोपीय देशों और वाशिंगटन के बीच समन्वय के जरिए तैयार किया जाएगा. ट्रंप ने कहा, "रूस/यूक्रेन के लिए शांति की संभावना को लेकर हर कोई बहुत खुश है."

बैठक के बाद पुतिन को लगाया फोन

बैठक के बाद ट्रंप ने सीधे राष्ट्रपति पुतिन को फोन कर बातचीत की. उन्होंने कहा, "मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन तथा राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी, जिसके लिए एक स्थान निर्धारित किया जाना है."

त्रिपक्षीय बैठक की तैयारी

ट्रंप ने आगे कहा कि वह इस मुलाकात के बाद एक त्रिपक्षीय बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें पुतिन, ज़ेलेंस्की और वे खुद शामिल होंगे. उन्होंने कहा, "उस बैठक के बाद, हम एक ट्रिलेट का गठन करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपतियों के अलावा मैं स्वयं भी शामिल होऊंगा."

लॉजिस्टिक व्यवस्था और अमेरिकी टीम की भूमिका

इस पूरी प्रक्रिया के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ को मॉस्को और कीव के साथ लॉजिस्टिक तालमेल की जिम्मेदारी दी गई है. ट्रंप ने इसे युद्ध खत्म करने की दिशा में शुरुआती और सकारात्मक कदम बताया.

ट्रंप और पुतिन की 40 मिनट लंबी बातचीत

क्रेमलिन के अनुसार, अलास्का शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आतिथ्य और प्रगति के लिए आभार व्यक्त किया. रूसी एजेंसियों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच 40 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई, जिसमें यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता जारी रखने पर सहमति बनी. साथ ही, दोनों देशों ने यूक्रेन संकट और अन्य वैश्विक मुद्दों पर करीबी संपर्क बनाए रखने का आश्वासन दिया.

calender
19 August 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag