ट्रंप का बड़ा ऐलान: फिलिस्तीन समर्थन करने वालों के स्टूडेंट वीजा होंगे रद्द
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि ऐसे सभी विदेशी छात्र जिन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शनों में हिस्सा लिया. उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा. हम आपके ढूंढ निकालेंगे और डिपोर्ट करेंगे. मैं कॉलेज कैंपस में उन सभी हमास समर्थकों का स्टूडेंट वीजा तत्काल प्रभाव से कैंसिल करूंगा.

अमेरिका में अवैध प्रवासियों से निपटने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुहिम अब हमास समर्थकों पर भी केंद्रित होने जा रही है. ट्रंप ने घोषणा की है कि उनकी सरकार अब उन प्रवासी कॉलेज छात्रों और हमास के समर्थकों को जल्द ही अमेरिका से बाहर करने के लिए कदम उठाएगी. व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि ट्रंप ने न्याय विभाग को आदेश दिया है कि वे अमेरिकी यहूदियों के खिलाफ होने वाली आतंकी घटनाओं, आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में तुरंत कार्रवाई करें.
इस बारे में ट्रंप ने कहा कि जो विदेशी छात्र फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करते हैं, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा. ट्रंप ने कहा, "हम आपको ढूंढ निकालेंगे और देश से बाहर करेंगे. मैं कॉलेज कैंपस में सभी हमास समर्थकों के स्टूडेंट वीजा को तुरंत रद्द कर दूंगा."
हमास समर्थकों का स्टूडेंट वीजा होगा तत्काल रद्द
यह आदेश ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर साइन करके जारी किया. इसका उद्देश्य यहूदी विरोधी गतिविधियों को रोकना और उन लोगों को देश से बाहर करना है जिन्होंने फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में प्रदर्शन किए थे.
फिलिस्तीन समर्थक छात्रों पर ट्रंप का शिकंजा
यह याद दिलाना जरूरी है कि सात अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच 15 महीने से युद्ध जारी है. अमेरिका के कई कॉलेज कैंपस में फिलिस्तीन के समर्थन में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिन्हें नागरिक अधिकार समूह अरब और मुस्लिम विरोधी हमले बता रहे हैं.


