score Card

ब्रिटेन में ट्रंप बोले- 'मोदी मेरे बेहद करीबी', भारत संग रिश्ते बेहद मजबूत

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने गहरे और मजबूत रिश्तों को दोहराते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहद अच्छे हैं. उन्होंने हाल ही में मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं और भारत-अमेरिका साझेदारी को आगे बढ़ाने का भरोसा जताया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने मजबूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों को दोहराया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद आयोजित एक संयुक्त प्रेस वार्ता में ट्रंप ने यह बयान दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते बेहद अहम हैं और व्यक्तिगत रूप से भी उनका भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ गहरा जुड़ाव है.

ट्रंप-मोदी की फोन वार्ता

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत की थी. यह कॉल मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर किया गया था, जिसमें उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. इस बातचीत को ट्रंप ने बहुत सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मोदी के साथ उनकी निजी समझ और तालमेल बेहद अच्छे हैं, जो दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने में मदद करते हैं.

प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के बहुत करीब हूं. मैं भारत के प्रधानमंत्री के बहुत करीब हूं. मैंने उनसे पिछले दिनों बात की थी. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. उनके इस बयान को भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है. खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर कई भू-राजनीतिक चुनौतियां बनी हुई हैं.

ट्रंप के बयान का उद्देश्य 

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के इस बयान का उद्देश्य भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाना है. भारत वर्तमान समय में अमेरिका के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक अहम साझेदार बन चुका है. खासकर रक्षा, व्यापार, और तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में. ट्रंप का यह बयान न केवल दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों को नई ऊर्जा देता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि अगर वह दोबारा सत्ता में आते हैं तो भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे.

कुल मिलाकर, ट्रंप की यह टिप्पणी भारत-अमेरिका संबंधों की निरंतरता और गहराई का प्रमाण मानी जा रही है. उनके बयान से यह भी साफ होता है कि मोदी और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत स्तर पर जो समझ और दोस्ताना रिश्ता है, वह दोनों देशों के रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा सकता है. यह बयान भारत-अमेरिका रिश्तों में भरोसे और साझेदारी का नया संदेश देता है.

calender
18 September 2025, 09:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag