जेलेंस्की संग मीटिंग बीच में रोक, ट्रंप ने पुतिन को लगा दिया फोन... क्या खत्म होने जा रहा 4 साल से जारी वॉर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ हो रही अहम बैठक के दौरान अचानक बातचीत रोककर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन लगाया. इस कदम ने रूस-यूक्रेन युद्ध के जल्द समाप्त होने और पुतिन-जेलेंस्की की संभावित शांति वार्ता की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है.

Trump calls Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और सात यूरोपीय नेताओं के साथ हो रही अहम बैठक को अचानक बीच में रोक दिया और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. इस अप्रत्याशित कदम ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की संभावनाओं को और मजबूती दी है.
व्हाइट हाउस सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप ने ओवल ऑफिस से ही पुतिन से बातचीत की और इसके बाद दोबारा यूरोपीय नेताओं और जेलेंस्की संग बैठक शुरू की. चर्चाओं के बाद अब संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही पुतिन और जेलेंस्की शांति शिखर सम्मेलन की मेज पर आमने-सामने बैठ सकते हैं. यह मुलाकात करीब साढ़े तीन साल बाद होगी.
बैठक के बीच अचानक फोन कॉल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब बैठक चल रही थी तभी ट्रंप ने उसे थोड़ी देर रोककर सीधे पुतिन से फोन पर बातचीत की. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह कॉल ओवल ऑफिस से की गई थी और इसके तुरंत बाद ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं और जेलेंस्की के साथ वार्ता फिर शुरू की.
शांति प्रक्रिया को लेकर उम्मीदें बढ़ीं
बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि वह रूस और यूक्रेन के बीच शांति की संभावनाओं से बेहद खुश हैं. उन्होंने संकेत दिए कि लंबे समय से चल रही जंग अब अपने अंत की ओर बढ़ सकती है. ट्रंप ने लिखा, "रूस/यूक्रेन के लिए शांति की संभावना को लेकर हर कोई बहुत खुश है."
यूरोपीय नेताओं के साथ रणनीतिक चर्चा
सोमवार को हुई इस वार्ता में कीव के लिए दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक की दिशा सकारात्मक रही और इसका नतीजा आने वाले समय में बड़ा बदलाव ला सकता है.
पुतिन और जेलेंस्की जल्द आमने-सामने?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन कॉल के दौरान पुतिन ने जेलेंस्की से मिलने पर सहमति जताई है. इस संभावना से यह लगभग तय माना जा रहा है कि दोनों राष्ट्रपति जल्द ही शांति वार्ता की मेज पर बैठेंगे. ट्रंप ने यहां तक कहा है कि वह स्वयं भी इस त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
ट्रंप की पहल और चुनावी वादे
गौरतलब है कि 79 वर्षीय ट्रंप ने हाल ही में अलास्का में पुतिन से मुलाकात की थी. अब उनकी यह पहल उन्हें अपने उस चुनावी वादे के और करीब ले जाती है, जिसमें उन्होंने युद्ध को शीघ्र समाप्त कराने का आश्वासन दिया था.


