score Card

'ट्रंप का टैरिफ युद्ध टला, मेक्सिको ने दी जोरदार मात! क्या अब वैश्विक व्यापार में आएगा बड़ा उलटफेर?'

मेक्सिको ने ट्रंप के खिलाफ सख्त कदम उठाकर उनकी टैरिफ धमकी को एक महीने के लिए टलवा दिया. लेकिन क्या ये टैरिफ युद्ध एक बड़ी समस्या बन जाएगा? जानिए ट्रंप, मेक्सिको और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव और क्या हुआ जब दोनों देशों ने एक-दूसरे को जवाबी हमला करने की धमकी दी! पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Trump Tariff War Delayed: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेक्सिको के बीच बढ़ते तनाव को एक बड़ा झटका लगा है. ट्रंप ने मेक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का जो फैसला लिया था, वह अब एक महीने के लिए टल गया है. मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लॉउडिया शिनबाम ने ट्रंप के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया, और व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की. मेक्सिको ने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि वह भी जवाबी टैरिफ लगा सकता है, जिससे अमेरिका को बैक फुट पर आना पड़ा.

मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की मेक्सिको की सख्त तैयारी

मेक्सिको के राष्ट्रपति शिनबाम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनका देश जल्द ही 10,000 सैनिकों की तैनाती करेगा, ताकि उत्तरी सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके. खासतौर पर, फेंटेनाइल जैसी खतरनाक ड्रग्स को अमेरिका में भेजने की कोशिशों को रोका जाएगा. यह कदम दोनों देशों के बीच सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं का हिस्सा है.

अमेरिका का सहमति, लेकिन कनाडा और चीन के लिए संकट जारी

हालांकि मेक्सिको को राहत मिल गई है, लेकिन कनाडा और चीन के खिलाफ ट्रंप द्वारा लगाए गए शुल्क मंगलवार से लागू होने वाले हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी जवाबी कार्रवाई की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने अमेरिकी शराब और फलों सहित 155 अरब डॉलर तक के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की बात कही है. यह कदम अंतरराष्ट्रीय व्यापार में असमंजस पैदा कर रहा है कि कहीं यह व्यापार युद्ध में न बदल जाए.

अमेरिका-चीन-मेक्सिको- कनाडा के बीच बढ़ते तनाव

ट्रंप ने चीन से सभी आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया था, जबकि मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने थे. इसके साथ ही, कनाडा से आयातित ऊर्जा जैसे तेल, गैस और बिजली पर भी 10 प्रतिशत का कर लगाया गया. इस कदम से वैश्विक व्यापार पर असर डालने की आशंका जताई जा रही है, और यह देखना होगा कि आने वाले समय में इन देशों के बीच स्थिति कैसे बदलती है.

इस पूरे घटनाक्रम ने व्यापार और सुरक्षा के मामले में अमेरिका, मेक्सिको, कनाडा और चीन के बीच की स्थिति को और भी जटिल बना दिया है. अब यह देखना होगा कि टैरिफ वॉर की यह लड़ाई अगले महीने किस मोड़ पर पहुंचती है.

calender
03 February 2025, 11:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag