डॉलर की बादशाहत बरकरार रखने के लिए अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, ट्रंप ने दी BRICS को चेतावनी
अमेरिका ने 'जीनियस एक्ट' कानून पास कर डिजिटल डॉलर को बढ़ावा दिया और BRICS देशों को चेतावनी दी कि डॉलर की वैश्विक बादशाहत को कोई चुनौती न दे.

अमेरिकी वित्तीय प्रभुत्व को बनाए रखने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को "जीनियस एक्ट" नामक एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए. इस कानून का उद्देश्य डॉलर आधारित स्थिर डिजिटल मुद्राओं को नियंत्रित करना और वैश्विक वित्तीय व्यवस्था में अमेरिकी डॉलर की पकड़ को और मजबूत करना है.
व्हाइट हाउस में आयोजित समारोह में ट्रंप ने मीडिया से कहा कि BRICS नाम का एक छोटा सा संगठन है, जो अब कमजोर होता जा रहा है. ट्रंप ने BRICS देशों पर अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को चुनौती देने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने इस गठबंधन के किसी भी सदस्य पर 10% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी. ट्रंप के अनुसार, इसके अगले ही दिन BRICS की बैठक में बेहद कम प्रतिनिधि पहुंचे. ट्रंप ने आगाह किया कि अगर अमेरिका ने अपनी आरक्षित मुद्रा का दर्जा खो दिया, तो यह किसी विश्व युद्ध में हारने के समान होगा और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.
क्या है जीनियस एक्ट?
आधिकारिक रूप से इसका नाम 'गाइडिंग एंड एस्टेबलिशिंग नेशनल इनोवेशन फॉर यूएस स्टेबलकॉइन्स' है, जिसे संक्षेप में 'जीनियस एक्ट' कहा जा रहा है. यह कानून अमेरिका में डॉलर से जुड़ी डिजिटल मुद्राओं के लिए एक स्पष्ट और सुरक्षित नियामकीय ढांचा तैयार करता है. ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि इस कानून का नाम मेरे नाम पर रखा गया है, यह कमाल की बात है. ट्रंप ने इसे इंटरनेट के बाद सबसे बड़ी वित्तीय तकनीकी क्रांति करार दिया और कहा कि यह अमेरिका को डिजिटल फाइनेंस की दौड़ में वैश्विक नेतृत्व देगा.
क्रिप्टो समर्थकों को सराहना
क्रिप्टो निवेशकों और नवाचारकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनकी वर्षों की मेहनत रंग लाई है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित डिजिटल मुद्रा (CBDC) का पुरजोर विरोध दोहराते हुए कहा कि वे अमेरिका में ऐसी प्रणाली लागू नहीं होने देंगे.
भविष्य की दिशा तय
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भी इस कानून की सराहना की और कहा कि “ब्लॉकचेन तकनीक से भविष्य के भुगतान बदलेंगे और डॉलर ब्लॉकचेन पर भी अपना स्थान बनाएगा. उन्होंने ट्रंप के नेतृत्व और सीनेटर बिल हैगर्टी के प्रयासों की सराहना की.
दुनियाभर में वित्तीय गठबंधनों, विशेषकर BRICS के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जीनियस एक्ट अमेरिका की ओर से एक सशक्त संदेश है.


