लॉस एंजेलिस में टनल हादसा, 15 मजदूरों के फंसे होने की आशंका
लॉस एंजेलिस के विलमिंगटन इलाके में बुधवार को एक इंडस्ट्रियल टनल (औद्योगिक सुरंग) धंस गई, जिसमें कम से कम 15 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. हालांकि, अब तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है.

लॉस एंजेलिस के विलमिंगटन इलाके में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक इंडस्ट्रियल टनल (औद्योगिक सुरंग) अचानक ढह गई. इस दुर्घटना में कम से कम 15 मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और मौके पर आपातकालीन टीमें तैनात हैं. प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें की जा रही हैं. घटना के कारण इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है.
लॉस एंजेलिस शहर के फायर डिपार्टमेंट ने विलमिंगटन में हुए टनल हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए बड़ी संख्या में संसाधन मौके पर भेजे हैं. करीब 100 से ज्यादा रेस्क्यू कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, जो टनल के एकमात्र एक्सेस पॉइंट से लगभग छह मील (करीब 10 किलोमीटर) दक्षिण में स्थित है.
I’m on the ground here in Wilmington being briefed on this emergency.
Thank you again to all our first responders working to get Angelenos to safety. pic.twitter.com/Wccnvf4Ego— Mayor Karen Bass (@MayorOfLA) July 10, 2025
लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बैस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा, "विलमिंगटन में टनल हादसे के बाद शहर ने सभी जरूरी संसाधनों को तैनात कर दिया है." एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं फिलहाल विलमिंगटन में मौके पर मौजूद हूं और स्थिति की जानकारी ले रही हूं. सभी फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स को धन्यवाद जो एंजेलीनोस (स्थानीय लोगों) की सुरक्षा में जुटे हुए हैं."


