score Card

भूख से कराहते गाजा को राहत, अमेरिका और इजरायल ने मिलकर उठाया बड़ा कदम

ट्रम्प ने घोषणा की है कि अमेरिका और इज़राइल मिलकर गाज़ा में नया खाद्य वितरण केंद्र शुरू करेंगे ताकि मानवीय संकट से निपटा जा सके. हालांकि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इसे व्हाइट हाउस ने "नई सहायता योजना" बताया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गाजा में बढ़ते मानवीय संकट के मद्देनजर अमेरिका ने इजरायल के साथ मिलकर नई पहल करने की घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि दोनों देश मिलकर गाजा में नए खाद्य केंद्र संचालित करेंगे ताकि वहां के लोगों तक भोजन की आपूर्ति ठीक तरीके से पहुंचाई जा सके. हालांकि इस योजना के संचालन या मौजूदा केंद्रों से इसके भिन्न होने की कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

नए खाद्य केंद्रों की निगरानी करेगा इजरायल 

ट्रम्प ने स्कॉटलैंड दौरे से लौटते हुए प्रेस से बातचीत में कहा कि इजरायल इन नए खाद्य केंद्रों की निगरानी करेगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वितरण उचित तरीके से हो. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका इस पूरे प्रयास में इजरायल के साथ समझौते के तहत कार्य करेगा. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब ट्रम्प प्रशासन पर गाजा में भुखमरी और मानवीय त्रासदी से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने का दबाव बढ़ रहा है.

पिछले सप्ताह अमेरिका ने इजरायल-हमास युद्धविराम की बातचीत से हटते हुए हमास पर विश्वासघात का आरोप लगाया था. हालांकि, इस सप्ताह ट्रम्प ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से दूरी बना ली और गाजा में भुखमरी के मुद्दे पर उनसे असहमति जताते हुए भूख से पीड़ित लोगों की तस्वीरें सार्वजनिक कीं.

सहायता योजना

व्हाइट हाउस ने इस नई पहल को "सहायता योजना" बताते हुए कहा है कि यह जल्द ही गाजा के लोगों तक भोजन पहुंचाने में मदद करेगी, हालांकि अभी तक इसकी कार्यप्रणाली स्पष्ट नहीं की गई है.

विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि इस योजना का विस्तृत खाका राष्ट्रपति की वापसी के बाद ही साझा किया जाएगा. वहीं, डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी सरकार से गाजा में अधिक मानवीय प्रयास करने की मांग की है.

calender
30 July 2025, 07:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag