score Card

US: मिसिसिपी के मैडिसन काउंटी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 मेडिकल कर्मियों की दर्दनाक मौत  

सोमवार को मिसिसिपी के मैडिसन काउंटी में एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो अस्पताल कर्मियों और एक पायलट सहित तीन चिकित्सा कर्मियों की मौत हो गई. दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर, यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर (UMMC) की एयरकेयर सेवा का हिस्सा था, जिसमें कोई मरीज नहीं था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मिसिसिपी के मैडिसन काउंटी में सोमवार को एक दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे में तीन मेडिकल कर्मियों की जान चली गई. यह हेलिकॉप्टर यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर (UMMC) के एयरकेयर सर्विस का हिस्सा था और उड़ान के दौरान उसमें कोई मरीज सवार नहीं था. यह हादसा राज्य की राजधानी जैक्सन के उत्तर में एक घने जंगल वाले इलाके में हुआ, जहां हेलिकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  

अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने इस त्रासदी पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमें याद दिलाता है कि हमारे पहले उत्तरदाताओं (फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स) को हर दिन कितने खतरों का सामना करना पड़ता है. हमारा राज्य इन वीरों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा."  

कैसे हुआ हादसा?  

यह हेलिकॉप्टर सोमवार दोपहर 12:30 बजे हाईवे 43 के पास नटचेज़ ट्रेस पार्कवे के समीप जंगल में गिरा. रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलिकॉप्टर ने जैक्सन स्थित सेंट डोमिनिक हॉस्पिटल से उड़ान भरी थी और दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले 27 मिनट तक हवा में था.  UMMC की ओर से पुष्टि की गई कि हेलिकॉप्टर में सवार तीनों लोग—दो मेडिकल स्टाफ और एक पायलट—की मृत्यु हो गई. हालांकि, उनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, ताकि परिवारों की निजता बनी रहे.  

एयरकेयर सेवा और पहली दुर्घटना  

UMMC की एयरकेयर सेवा 1996 में शुरू हुई थी और तब से अब तक 18,000 से अधिक मरीजों को बिना किसी बड़ी दुर्घटना के सुरक्षित स्थानांतरित किया गया है. यह हेलिकॉप्टर सेवा उन मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिन्हें आपातकालीन चिकित्सा सहायता की जरूरत होती है.  UMMC ने एक बयान में कहा, "हमारी मेडिकल टीम और पायलट की दुखद मृत्यु ने हम सभी को झकझोर दिया है. सभी प्रभावित परिवारों से संपर्क किया जा रहा है, और अधिक जानकारी जल्द साझा की जाएगी."  

जांच जारी, हादसे की वजह अज्ञात  

फिलहाल, दुर्घटना की सही वजह का पता नहीं चल पाया है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और स्थानीय प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहे हैं.  यह हेलिकॉप्टर हादसा न केवल मिसिसिपी बल्कि पूरे अमेरिका में चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा झटका है. इस घटना ने फिर से यह याद दिलाया है कि फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स (मेडिकल स्टाफ, पायलट और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग) किस प्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने का काम करते हैं. 

calender
11 March 2025, 08:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag