सीरिया में अमेरिका का जवाबी वार, आईएसआईएस हमले से जुड़े अल-कायदा नेता ढेर
अमेरिका ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक सटीक हमले में अल-कायदा से जुड़े वरिष्ठ आतंकी नेता को मार गिराया, जिसका संबंध अमेरिकी सैनिकों की हत्या से जुड़े आईएसआईएस हमले से था. सेंटकॉम ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है और अमेरिका अपने नागरिकों व सैनिकों पर हमला करने वालों को नहीं छोड़ेगा.

अमेरिका ने सीरिया में आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करते हुए जवाबी हमलों का एक नया चरण शुरू किया है. इस ताजा अभियान में अल-कायदा से जुड़े एक वरिष्ठ नेता को मार गिराया गया है.
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह आतंकी उस इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) सदस्य से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था, जिसने पिछले महीने हुए एक घातक हमले को अंजाम दिया था. उस हमले में दो अमेरिकी सैनिकों और एक अमेरिकी नागरिक दुभाषिये की मौत हो गई थी.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने क्या जानकारी दी?
अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने जानकारी दी कि 16 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में की गई एक सटीक सैन्य कार्रवाई में बिलाल हसन अल-जसीम मारा गया. सेंटकॉम का दावा है कि अल-जसीम एक अनुभवी आतंकवादी नेता था, जो लंबे समय से हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल रहा था. अधिकारियों के मुताबिक, उसका सीधा संबंध 13 दिसंबर को हुए उस हमले से था, जिसमें सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस-टोवर, सार्जेंट विलियम नथानिएल हॉवर्ड और नागरिक दुभाषिया अयाद मंसूर सकात की जान चली गई थी.
सेंटकॉम के बयान में कहा गया कि अल-जसीम न केवल अल-कायदा नेटवर्क का सक्रिय हिस्सा था, बल्कि उसका संपर्क उस आईएसआईएस हमलावर से भी था, जिसने सीरिया के पल्मायरा इलाके में अमेरिकी और सीरियाई कर्मियों पर हमला किया था. इस कार्रवाई को अमेरिका की आतंकवाद विरोधी नीति के तहत एक अहम सफलता माना जा रहा है.
सेंटकॉम के कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर ने क्या कहा?
सेंटकॉम के कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर ने इस ऑपरेशन को अमेरिकी बलों की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिकों और सैनिकों पर हमले करने या उनकी साजिश रचने वालों के लिए दुनिया में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. उनके अनुसार, तीन अमेरिकियों की मौत से जुड़े आतंकी को खत्म करना यह साफ संदेश देता है कि अमेरिका अपने लोगों पर हमले करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाला नहीं है.
यह कार्रवाई उस व्यापक अमेरिकी अभियान का हिस्सा है, जिसे सीरिया में आईएसआईएस और उससे जुड़े संगठनों को कमजोर करने के लिए चलाया जा रहा है. सेंटकॉम के मुताबिक, “हॉकआई स्ट्राइक” नामक इस अभियान के तहत अमेरिका और उसके सहयोगी देशों जैसे जॉर्डन और सीरिया ने अब तक 200 से ज्यादा सटीक हमले किए हैं. इन हमलों में आईएसआईएस के 100 से अधिक ठिकानों, हथियार भंडारों और बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया गया है.
इसके अलावा, पिछले एक साल में अमेरिकी और सहयोगी बलों ने पूरे सीरिया में 300 से ज्यादा आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है और 20 से अधिक को मार गिराया है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इन कार्रवाइयों का मकसद उन आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करना है, जो अमेरिका और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए सीधा खतरा बने हुए हैं.


