score Card

India Canada विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जताई चिंता, कहा-जांच बेहद जरूरी

India-Canada Row: एंटनी ब्लिकन ने भारत-कनाडा विवाद पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कनाडाई पीएम ट्रूडो के भारत पर लगाए गए आरोप बेहद चिंतित है. इस मामले की गंभीरता से जांच जरूरी है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

India Canada Conflict: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह​ निज्जर की हत्या मामले में पहली बार अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की प्रतिक्रिया सामने आई है. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए गए आरोपों से काफी चिंतित है. उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होना बेहद जरूरी है. बता दें कि बीते दिनों ट्रूडों ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे, तभी से दोनों देशों के बीच विवाद बना हुआ है. 

मामले की बेहद जरूरी

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका इस मामले में कनाडा के साथ बातचीत कर रहा है. हम चाहते है कि वह जांच को आगे बढ़ाए और भारत भी जांच में उसका सहयोग करे. उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा के भारत पर लगाए आरोपों को लेकर काफी चिंतित है और इन्हें गंभीरता से लेता है. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जैक सुलिवन ने कहा था कि इस मामले में अमेरिका भारत को कोई विशेष छूट नहीं दे सकता है. हालांकि अमेरिका, उच्च स्तर पर भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं.

भारत-कनाडा के संपर्क में है अमेरिका-व्हाइट हाउस

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर नौ दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. जयशंकर अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना अधिवेशन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. भारत-कनाडा विवाद पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन पियरे ने शुक्रवार को कहा कि पीएम ट्रूडो के आरोपों को लेकर अमेरिका भारत के साथ संपर्क में है. उन्होंने कहा कि अमेरिका कनाडाई सरकार के साथ भी नियमित रूप से संपर्क में है. 

calender
23 September 2023, 01:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag