score Card

पहलगाम आतंकी हमला: अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार को नकारा, टिप्पणी करने से किया मना

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाक के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसी बीच अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ब्रूस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान के एक पत्रकार को नकार दिया. पत्रकार का सवाल भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव से संबंधित था. लेकिन ब्रूस ने जवाब देते हुए कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान के एक पत्रकार को नकारा. पत्रकार का सवाल भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव से संबंधित था, लेकिन ब्रूस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी. मैं इसे समझती हूं और शायद हम किसी अन्य विषय पर बाद में बात करेंगे. 

टैमी ब्रूस ने पहलगाम हमले पर टिप्पणी से किया इनकार  

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने अमेरिका की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं इस मुद्दे पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. राष्ट्रपति और सचिव दोनों ने अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, जैसा कि उप सचिव ने भी कहा है. ब्रूस ने यह भी बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पहले ही यह सुनिश्चित किया था कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों और घायल हुए व्यक्तियों के लिए प्रार्थना की.

डोनाल्ड ने पीएम मोदी को किया फोन 

ब्रूस ने कहा कि हम जानते हैं कि स्थिति तेजी से बदल रही है. हम इस पर करीबी नजर रख रहे हैं. लेकिन फिलहाल हम कश्मीर या जम्मू की स्थिति पर कोई रुख नहीं अपना रहे हैं. इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी. 

ट्रंप ने इस हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत को पूरा समर्थन देने की बात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके इस आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

calender
25 April 2025, 04:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag