score Card

Video: 477 ड्रोन, 60 मिसाइलें... रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला

रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से जारी जंग ने रविवार की रात एक नया और खतरनाक मोड़ ले लिया. रूस ने अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला करते हुए यूक्रेन पर 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं. इस भीषण हमले में कई शहरों को निशाना बनाया गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Russia Attack Ukraine: यूक्रेन पर तीन साल से चल रहे युद्ध के बीच रविवार की रात रूस ने अब तक का सबसे भीषण हवाई हमला किया. इस हमले में रूस ने कुल 537 हवाई हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसमें 477 ड्रोन और छलावा ड्रोन तथा 60 मिसाइलें शामिल थीं. यह हमला शांति वार्ता की उम्मीदों को बड़ा झटका दे गया है, क्योंकि यूक्रेन की वायुसेना ने इसे 2022 से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया है.

यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, इस हमले में 249 ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया गया, जबकि 226 ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग की वजह से लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. हमला न सिर्फ युद्धग्रस्त इलाकों तक सीमित रहा, बल्कि पश्चिमी यूक्रेन तक भी पहुंच गया, जो अब तक अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जा रहा था.

यूक्रेन के कई इलाकों को बनाया गया निशाना

यूक्रेन की वायुसेना के प्रमुख संचार अधिकारी यूरी इह्नात ने इसे रूस के पूर्ण पैमाने पर किए गए आक्रमण के बाद का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया. मिसाइल और ड्रोन हमले यूक्रेन के कई क्षेत्रों में किए गए, जिनमें पश्चिमी यूक्रेन भी शामिल है. पोलैंड और अन्य सहयोगी देशों ने अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए विमान तैनात कर दिए.

एक ही रात में तबाही, फाइटर जेट भी गिरा

यूक्रेन की वायुसेना ने जानकारी दी कि उनके एक एफ-16 लड़ाकू विमान, जिसे पश्चिमी देशों ने आपूर्ति किया था, को हवाई लक्ष्यों को मार गिराते समय नुकसान पहुंचा और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई.

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस हमले को लेकर कहा, "लगभग पूरी रात यूक्रेन में एयर रेड सायरन बजते रहे हमारे आसमान में 477 ड्रोन थे, जिनमें से ज्यादातर रूसी-ईरानी शाहिद ड्रोन थे, साथ ही 60 विभिन्न प्रकार की मिसाइलें. रूसियों ने उन सभी चीजों को निशाना बनाया जो जीवन को बनाए रखती हैं. स्मिला में एक रिहायशी इमारत पर हमला हुआ और एक बच्चा घायल हुआ है."

उन्होंने एफ-16 पायलट के बारे में कहा, "आज, उन्होंने 7 हवाई लक्ष्यों को मार गिराया. उनके परिवार और साथियों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैंने उनके निधन की सभी परिस्थितियों की जांच करने का निर्देश दिया है. यूक्रेनी वायुसेना हमारे आकाश की वीरता से रक्षा कर रही है. मैं सभी रक्षकों का आभारी हूं."

किन इलाकों में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?

  • खेरसॉन क्षेत्र: यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई.

  • खारकीव क्षेत्र: एक कार पर ड्रोन हमले में एक और व्यक्ति की मौत हुई.

  • चेरकासी: छह लोग घायल हुए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.

  • ल्वीव क्षेत्र: ड्रोन हमले के बाद एक औद्योगिक इकाई में भीषण आग लग गई और कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई.

रूस ने दी अपनी प्रतिक्रिया

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने तीन यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया. वहीं, ब्रायंस्क शहर में एक यूक्रेनी ड्रोन हमले में दो लोग घायल हो गए. गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने बताया कि इस क्षेत्र में सात यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया. रूस ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने डोनेत्स्क क्षेत्र के नोवोयूक्रेनका गांव पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है.

इस हमले के कुछ दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि मॉस्को इस्तांबुल में शांति वार्ता के लिए तैयार है. हालांकि, इस्तांबुल में हुई पिछली दो बैठकों में कोई प्रगति नहीं हो सकी है.

calender
29 June 2025, 06:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag