score Card

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दी दस्तक, अगले 7 दिन जमकर बरसेगा पानी

दिल्ली-NCR में आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ है. मौसम विभाग ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 29 जून को मानसून ने दिल्ली समेत पूरे देश में दस्तक दे दी है. यह सामान्य तिथि से 9 दिन पहले हुआ है, जिससे गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के लोगों को बड़ी राहत मिली है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर के लोगों का लंबे समय से चला आ रहा मानसून का इंतजार आखिरकार 29 जून को खत्म हो गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पुष्टि की है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस तारीख को दिल्ली समेत पूरे देश को कवर कर लिया है. यह सामान्य तिथि 8 जुलाई से नौ दिन पहले हुआ है, जिससे उत्तर भारत के लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है.

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि 29 जून को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में मानसून पहुंच चुका है. इस समय पूरा देश बादलों से ढका हुआ है, खासतौर पर उत्तर-पश्चिमी इलाकों में लो प्रेशर एरिया बनने के कारण मानसूनी हालात बेहद अनुकूल हो गए हैं. आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मानसून 29 जून को पूरे देश में पहुंचा

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 29 जून तक देश के सभी क्षेत्रों को कवर कर लिया है. राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूरी दिल्ली तक मानसून की सक्रियता देखी गई, जिससे अब यह पूरे भारत में फैल चुका है. सामान्य तौर पर मानसून के पूरे देश में फैलने की तिथि 8 जुलाई मानी जाती है, लेकिन इस बार यह नौ दिन पहले हो गया.

भारी बारिश की चेतावनी

IMD ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में अगले 7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. विशेष रूप से झारखंड (29 और 30 जून) और ओडिशा (29 जून) में कुछ स्थानों पर 20 सेमी तक बारिश की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, "हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रेनफॉल एक्टिविटी बहुत ज्यादा है, इसलिए वहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं झारखंड में भी भारी वर्षा के कारण रेड अलर्ट लागू किया गया है."

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लिए 29 जून से अगले 2 से 3 दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है.

इसके अलावा, अधिकतम तापमान 31°C से 34°C के बीच रह सकता है, जो सामान्य से 4-6 डिग्री तक कम है. आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और उमस में कमी आने की संभावना है.

मानसून ट्रफ की स्थिति

IMD के अनुसार, मानसून ट्रफ इस समय फिरोजपुर, सोनीपत, अयोध्या, गया, पुरुलिया होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम हिस्से में बने लो प्रेशर एरिया के कारण बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है.

क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि इस वक्त पूरे भारत में क्लाउड एक्टिविटी बनी हुई है. खास तौर पर नॉर्थवेस्ट इलाका पूरी तरह घना और भारी बादलों से घिरा हुआ है. लो प्रेशर एरिया की वजह से मानसून की स्थिति पूरे देश में एक्टिव हो गई है.

calender
29 June 2025, 05:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag