score Card

ट्रंप के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का हिस्सा नहीं होंगे विवेक रामास्वामी, जानिए क्यों दिया इस्तीफा

भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी अब डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का हिस्सा नहीं रहेंगे. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की थी और उन्हें अरबपति एलन मस्क के साथ नेतृत्व के लिए चुना था. डोनाल्ड ट्रंप से आयोवा कॉकस हारने के बाद 38 वर्षीय एंटरप्रेन्योर विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के साथ ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी अब ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का हिस्सा नहीं होंगे. इसको लेकर व्हाइट हाउस ने सोमवार को बताया कि विवेक रामास्वामी अब सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि अपने मंत्रीमंडल के चयन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने विवेक रामास्वामी को एलन मस्क के साथ मिलकर सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करने के लिए चुना था.

इस पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते है रामास्वामी

गौरतलब है कि भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने सबसे पहले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया था. उन्होंने भी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी भी पेश की थी. हालांकि उन्होंने अब ओहियो के गवर्नर के लिए चुनाव लड़ने का इरादा जताया है. इसलिए ट्रंप के राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद ही विवेक रामास्वामी को सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) से इस्तीफा देना पड़ा. 

रामास्वामी को DOGE के को-लीडर्स के रूप में नियुक्त किया था

केली ने एक बयान में कहा, 'वह चुनाव लड़ना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें DOGE से बाहर रहना होगा, जो आज घोषित किए गए स्ट्रक्चर पर आधारित है. हम पिछले दो महीनों में उनके योगदान के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह अमेरिका को फिर से महान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.'

पिछले साल नवंबर में ट्रंप ने मस्क और रामास्वामी को DOGE के को-लीडर्स के रूप में नियुक्त किया था. मस्क की पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर बने DOGE का उद्देश्य संघीय संचालन को सुव्यवस्थित करना और साथ ही बेकार के खर्चों में कटौती करना है. अपने नाम के बावजूद, यह विभाग सरकार के बाहर काम करेगा.

कौन हैं विवेक रामास्वामी?

39 साल के विवेक रामास्वामी टेक सेक्टर के बड़े बिजनेसमैन हैं. उनका जन्म तमिल भाषी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. विवेक रामास्वामी के बचपन में ही उनके माता-पिता केरल से अमेरिका जाकर बस गए थे. उनका लालन-पालन ओहायो में हुआ. वह रोमन कैथोलिक स्कूल गए थे लेकिन वह अपने परिवार के साथ अक्सर मंदिर जाते थे.उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद वह येल लॉ स्कूल गए. 

उन्होंने हेज फंड इन्वेस्टर के तौर पर काम किया है. येल यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होने से पहले ही वह लाखों डॉलर कमा चुके थे. 2014 में उन्होंने बायोटेक कंपनी Roivant Sciences की स्थापना की थी, जो दवाइयों के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों से पेटेंट खरीदती हैं. उन्होंने 2021 में इस कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, 2023 में उनकी कुल संपत्ति 63 करोड़ डॉलर के आसपास थी.
 

calender
21 January 2025, 09:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag