score Card

हादसे के बाद नदी में कहां समा गया अमेरिकन प्लेन?... सामने आई पहली तस्वीर, मौके पर दिखा ऐसा नजारा

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 की पहली स्पष्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो ब्लैक हॉक आर्मी हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद पोटोमैक नदी में आधी डूब गई थी. घटनास्थल पर दर्जनों बचावकर्मी और कानून प्रवर्तन अधिकारी देखे जा सकते हैं, क्योंकि अधिकारियों ने पुष्टि की है कि डीसी नदी से कम से कम 19 शव निकाले गए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 की पहली साफ तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें विमान ब्लैक हॉक आर्मी हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद पोटोमैक नदी में आधा डूबा हुआ था. घटनास्थल पर कई बचावकर्मी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अब तक नदी से कम से कम 19 शव निकाले गए हैं, लेकिन कोई भी जीवित नहीं मिला है. 

बताया गया है कि विमान रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, तभी यह दुर्घटना हुई. अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि विमान में करीब 60 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य थे. डीसी की मेयर म्यूरियल बोसर ने भी बताया कि दोनों विमान पानी में हैं, जिसमें हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. 

अमेरिकन एयरलाइंस के जेट की पहली तस्वीर

मेयर ने कहा, "अब हमारा ध्यान लोगों को बचाने पर है और हमारे सारे कर्मचारी इसी पर काम कर रहे हैं." डीसी के फायर और ईएमएस प्रमुख जॉन डोनेली ने नदी की स्थिति को 'अंधेरी और धुंधली' बताया और कहा कि पानी गहरा और गंदला होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बचाव कार्य में कई दिन लग सकते हैं. 

नदी से 19 शव निकाले गए

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि हेलीकॉप्टर और विमान के बीच हवा में टक्कर को रोका जा सकता था. ट्रंप ने लिखा, "विमान हवाई अड्डे के लिए सही मार्ग पर था, लेकिन हेलीकॉप्टर सीधे विमान की ओर बढ़ रहा था. यह साफ रात थी, विमान की लाइटें जल रही थीं. हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया, या मुड़ा क्यों नहीं, कंट्रोल टावर ने हेलीकॉप्टर को क्या निर्देश दिए थे?" ट्रंप ने इस हादसे को 'खराब स्थिति' बताया और कहा कि इसे रोका जा सकता था.

calender
30 January 2025, 12:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag