score Card

व्हाइट हाउस में टेक सीईओ के लिए रात्रिभोज की मेजबानी, अतिथि सूची में मस्क शामिल नहीं

व्हाइट हाउस में गुरुवार रात एक खास आयोजन हुआ. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्नोलॉजी सेक्टर के दिग्गज नेताओं के लिए रात्रिभोज रखा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Dinner for Tech CEOs: व्हाइट हाउस में गुरुवार रात एक खास आयोजन हुआ. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्नोलॉजी सेक्टर के दिग्गज नेताओं के लिए रात्रिभोज रखा. इस डिनर में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा के मार्क जुकरबर्ग समेत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अतिथियों के साथ एक लंबी मेज पर बैठे. कार्यक्रम की शुरुआत व्हाइट हाउस की नई एआई शिक्षा टास्क फोर्स की बैठक से हुई, जिसकी अध्यक्षता मेलानिया ने की. इस टास्क फोर्स में गूगल के सुंदर पिचाई, आईबीएम के अरविंद कृष्णा और कोड.ऑर्ग के कैमरन विल्सन भी मौजूद रहे.

एलन मस्क की अनुपस्थिति 

हालांकि, इस सूची में एक नाम की अनुपस्थिति ने ध्यान खींचा एलन मस्क. ट्रंप के पूर्व सहयोगी रहे मस्क से इस साल मतभेद हो गए थे, जिसके बाद दोनों के रिश्ते सार्वजनिक रूप से बिगड़ गए. डिनर के लिए मूल रूप से रोज़ गार्डन को चुना गया था, जिसे मार-ए-लागो क्लब की शैली में तैयार किया गया था. लेकिन बारिश के चलते कार्यक्रम को स्टेट डाइनिंग रूम में शिफ्ट करना पड़ा.

डिनर के लिए जिन हस्तियों को आमंत्रित किया गया उनमें गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन, ओरेकल की सफरा कैट्ज़, ब्लू ओरिजिन के डेविड लिम्प, माइक्रोन के संजय मेहरोत्रा, विवेक रणदिवे, श्याम शंकर और स्केल एआई के एलेक्जेंडर वांग शामिल थे.

रिपब्लिकन पार्टी के भीतर नई बहस 

ट्रंप और तकनीकी उद्योग की नज़दीकी ने रिपब्लिकन पार्टी के भीतर नई बहस छेड़ दी है. उनके सहयोगी सीनेटर जोश हॉले ने वॉशिंगटन में आयोजित एक सम्मेलन में एआई के जोखिमों और तकनीकी कंपनियों पर नियंत्रण की कमी की आलोचना की. उन्होंने खासकर मेटा और चैटजीपीटी का उल्लेख किया और कहा कि सरकार को एआई प्रणाली की कड़ी निगरानी करनी चाहिए.

ट्रंप खुद भी एआई के प्रयोग को लेकर चर्चा में रहते हैं. वे अक्सर एआई द्वारा बनाई गई तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं. हालांकि, हाल ही में उन्होंने इस तकनीक से भ्रामक सामग्री फैलने पर चिंता जताई. इस बीच, मेलानिया ट्रंप ने एआई के लाभ और जोखिम दोनों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि एआई को बच्चों की तरह सशक्त करना चाहिए, लेकिन सतर्क मार्गदर्शन ज़रूरी है. उन्होंने ऑनलाइन दुरुपयोग और डीपफेक सामग्री को रोकने के लिए कानून बनाने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया.

calender
05 September 2025, 07:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag