score Card

व्हाइट हाउस को हुआ नोबेल फीवर, ट्रंप को बना दिया युद्ध का रक्षक!

अमेरिका ने दावा किया कि ट्रंप ने भारत-पाक समेत कई देशों के बीच युद्धविराम कराकर शांति स्थापित की और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए. विपक्ष ने संसद में इसका विरोध करते हुए पीएम मोदी से जवाब मांगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को दोहराया है, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में अहम भूमिका निभाने की बात कही थी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कई देशों के बीच शांति स्थापित करवाई, जिनमें भारत-पाकिस्तान भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए.

लेविट का दावा 

लेविट ने दावा किया कि ट्रंप ने छह महीने में औसतन हर महीने एक अंतरराष्ट्रीय संघर्ष का अंत कराया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान, इज़राइल-ईरान, रवांडा-कांगो, थाईलैंड-कंबोडिया, मिस्र-इथियोपिया और सर्बिया-कोसोवो जैसे देशों के बीच संघर्ष खत्म करवा कर शांति स्थापित की. 

थाईलैंड और कंबोडिया के हालिया विवाद पर बोलते हुए लेविट ने बताया कि ट्रंप के हस्तक्षेप से 300,000 से अधिक लोगों को विस्थापन से बचाया गया. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने इन देशों के बीच तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम सुनिश्चित किया और मानवीय संकट को टाल दिया. 

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष 

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के संदर्भ में ट्रंप पहले भी यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने दोनों देशों पर व्यापार समझौते को लेकर दबाव डाला, जिससे युद्धविराम संभव हुआ. ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने व्यापारिक हितों को हथियार बनाकर शांति की दिशा में काम किया.

हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि युद्धविराम पाकिस्तानी डीजीएमओ द्वारा प्रस्तावित किया गया था और इस प्रक्रिया में कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था.

इस बीच, संसद में विपक्ष ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया है. विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रंप के दावे पर जवाब मांगा है. साथ ही अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ और जुर्माने का मामला भी संसद में गर्माया हुआ है.

calender
01 August 2025, 07:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag