score Card

एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने क्यों दिया इस्तीफा? जानिए उनके बारे में...

एलन मस्क की कंपनी एक्स (पूर्व ट्विटर) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लिंडा याकारिनो ने बुधवार को अचानक इस्तीफा दे दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एलन मस्क की कंपनी एक्स (पूर्व ट्विटर) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लिंडा याकारिनो ने बुधवार को अचानक इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल को "अविश्वसनीय" बताते हुए एलन मस्क को मंच को ‘सुपर ऐप’ में बदलने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं किया.

याकारिनो ने एक्स पर साझा किया पोस्ट

एक्स पर साझा किए गए अपने पोस्ट में याकारिनो ने लिखा कि मुझे एक्स टीम पर गर्व है. हमने साथ मिलकर जो ऐतिहासिक बदलाव किए हैं, वे अद्वितीय हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम ने कम्युनिटी नोट्स और आने वाली 'एक्स मनी' जैसी कई नवोन्मेषी पहलें शुरू कीं, जिससे मंच को वैश्विक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित किया गया.

उन्होंने उम्मीद जताई कि xAI के क्षेत्र में अभी और बड़ी उपलब्धियां आनी बाकी हैं. याकारिनो ने एक्स को "हर आवाज़ के लिए एक डिजिटल टाउन स्क्वायर" बताया और कहा कि इस मंच की सफलता इसके उपयोगकर्ताओं, साझेदारों और नवाचारी टीम के सहयोग से ही संभव हो पाई.

लिंडा याकारिनो का करियर सफर

21 दिसंबर 1963 को जन्मीं लिंडा याकारिनो ने पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट्स और टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेड टर्नर के मीडिया समूह में की और लगभग 20 वर्षों तक वहां विभिन्न प्रमुख पदों पर रहीं. इसके बाद 2011 में उन्होंने एनबीसी यूनिवर्सल जॉइन किया, जहां उन्होंने विज्ञापन और वैश्विक साझेदारी की जिम्मेदारियां संभालीं. मई 2023 में, एलन मस्क ने उन्हें एक्स की सीईओ नियुक्त किया.

विवादों से भरा रहा कार्यकाल

एक्स के साथ उनके कार्यकाल में विज्ञापनदाताओं के साथ उनके संबंधों में खटास आई. एक्स ने एक हाई-प्रोफाइल मुकदमा दायर किया, जिसमें कुछ एजेंसियों पर मंच के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाया गया. इससे कई विज्ञापनदाता पीछे हटे और संघीय एजेंसियों ने जांच शुरू की.

हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया में भाषण की स्वतंत्रता की रक्षा की बात की, लेकिन उनका कार्यकाल कई जटिलताओं से घिरा रहा. इस्तीफे के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि एक्स किस दिशा में आगे बढ़ता है.

calender
09 July 2025, 11:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag